’एक शाम तालीम के नाम आयोजन मे सम्मानित होंगे 12 वीं के टॉपर’
आल इण्डिया मुशायरे का आयोजन 29 जून को-अरशद जमाल
मऊनाथ भंजन। पिछले साल की तरह इस साल भी छितनपुरा नगरपालिका के मैदान में एक आल इण्डिया मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में एक आवश्यक मीटिंग आज पूर्व पालिकाध्यक्ष व माइनाॅरिटी स्टूडेंट फोरम के डायरेक्टर अरशद जमाल के आवास ‘मसकन’ पर आयोजित की गई, जिसमें सर्व सहमति से यह बात पारित हुयी कि पिछले साल की तरह इस साल भी एक मुशायरे का आयोजन किया जाये। सभी की सहमति बनने पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने इस बात की घोषणा करते हुये बताया कि ईद के तीसरे या चैथे दिन 29 जून को राष्ट्रीय स्तर पर एक भब्य मुशायरे का आयोजन किया जायेगा। बैठक में श्री जमाल ने मुशायरे में सम्मिलित किये जाने वाले शायरों के नामों के चयन हेतु एक चयन कमेटी का भी गठन किया। इस चयन कमेटी में मुख्य रूप से जकी अहमद एडवोकेट, सरफराज सिल्को, सईदुज्जफर, साजिद गुफरान, मोहम्मद अरशद को शामिल किया गया है।
ज्ञातब्य रहे कि आज की यह मीटिंग ‘एक शाम तालीम के नाम’ प्रोग्राम के लिए बुलाई गई थी, लेकिन इस प्रोग्राम की तैयारी के लिए समय कम होने और रमजान का महीना व गर्मी की छुट्टी होने के कारण स्कूल एवं कालेज बंद होने से इस प्रोग्राम को बकरीद तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब यह प्रोग्राम (एक शाम तालीम के नाम) बकरीद के तीसरे या चैथे दिन किया जाएगा। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में जकात फाउंडेशन के डायरेक्टर सैय्यद जफर महमूद को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ वक्ताओं में मुस्लिम कालेज लंदन में प्रवक्ता पद पर कार्यरत् डॉक्टर अब्दुल अली अज़हरी, सहायक आयकर आयुक्त लियाकत अली आफाकी और दैनिक जागरण के जोश मैगजीन के सम्पादक जमील अहमद के नामों को अंतिम रूप दिया गया। श्री अरशद जमाल द्वारा इस प्रोग्राम की तैयारी के लिए भी एक मैनेजमेंट कमेटी बनाई गयी हैै, जिसमें जावेद चंदन, इम्दादुलहक अलीग, मोहम्मद आतिफ, शहजाद, शाहिद सुमन, परवेज अख्तर अलीग, आफताब अलीग, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद ओसामा, नेदा फारूक, सरफराज सिल्को, शाहिद जमाल गुड्डू, अश्फाकुर्रहमान शरर, आरिफ ताज अलीग, जकी अहमद एडवोकेट, मुहम्मद होजैफा शिमला, सईदुज्जफर, मोहम्मद शाहिद आदि के नाम शामिल हैं। श्री जमाल ने बताया कि एक शाम तालीम के नाम प्रोग्राम में इण्टरमीडिएट यू.पी. बोर्ड, सी.बी.एस.सी. बोर्ड, आई.सी.एस.सी. बोर्ड के चारों स्ट्रीम (मैथ, बायो, आर्ट्स, कामर्स) के प्रथम, द्वितीय व त्रितीय कुल 38 छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। माइनाॅरिटी स्टूडेंट फोरम के डायरेक्टर अरशद जमाल ने बताया कि अपनी स्ट्रीम में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को दस हजार रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को साढ़े सात हजार रूपये एवं त्रितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को पाँच हजार रूपये नगद पुरस्कार के अतिरिक्त एक मोमेन्टो और एक प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
Leave a Reply