श्री जमाल ने जानकारी देते हुये बताया कि बईदगाहों के रास्तों की मरम्मत कर कमियाँ दूर कर दी गयी हैं। 25 से 28 तक निर्बाध्य विद्युत आपूर्ति हेतु बात हो चुकी है फिर भी आकस्मिक बिजली कटौती पर नगर पालिका के समस्त जनरेटरों को रेडी करा लिया गया है। नालों की सफाई भी करा ली गयी है ताकि जल जमाव की स्थिति न बनने पाये। श्री जमाल ने बताया कि एक दिन पहले से ही नगर के अन्दर पूरी रात कूड़ा उठाने की व्यवस्था रहेगी। त्योहार के एक दिन पहले मऊ नगर में 50 टन से अधिक कूड़ा बाहर आ जाता है। नगर में कुल 47 ईदगाहों पर ईद की नमाज सम्पन्न होती है। सभी ईद गाहोें पर पुलिस के साथ साथ नगर पालिका के कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। इस मुबारक अवसर पर पालिका अध्यक्ष शाहीना अरशद जमाल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद जमाल ने समस्त नगरवासियों को संयुक्त रूप से ईद की कोटिशः बधाई दी है।