ARSHAD JAMAL CHAIRMAN

All Social Actvities Here

उत्कृष्ट कार्याें हेतु चयनित सफाई कर्मियों को अरशद जमाल ने किया सम्मानित-अरशद जमाल

उत्कृष्ट कार्याें हेतु चयनित सफाई कर्मियों को अरशद जमाल ने किया सम्मानित

सम्मान की कोई कीमत नहीं होती-अरशद जमाल

मऊनाथ भंजन। महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर नगर पालिका के संयुक्त बैठक कक्ष में पालिका द्वारा सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सफाई मित्र के रूप में चयनित उन सफाई कर्मियों को जिन्हांे ने अपने दायित्वों के निर्वहन मंे उत्कृष्ट कार्य किये हैं उन्हें पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल के हाथों अंग-वस्त्र, हेल्मेट एवं सफाई सम्बन्धी किट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि कामियाबी के साथ मिलने वाले सम्मान की कोई कीमत नहीं होती क्यों कि येे सम्मान सदेव बहूमूल्य होते हैं और यह जागरूक लोगों के लिये प्रेरणा के स्रोत के रूप में विद्यमान रहते हैं। उन्होंने उन सभी सफाई कर्मियों को कोटिशः बधाई दी जिन्हें सफाई मित्र के रूप में चयनित किया गया। इसी के साथ उन्होंने उपस्थित सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी ने अपने दायित्वों का निर्वाह किया है परन्तु इन्होंने आपसे अधिक मेहनत कर बाजी मारी है। इनसे प्रेरणा लेकर आप भी अपना मुकाम बना सकते हैं। मेरी शुभ कामनायें आपके साथ हैं।
इस सम्मान समारोह में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जमादार शहनवाज अहमद, जावेद अख्तर एवं सफाई कर्मी आदि उपस्थित रहे।

दिनाँकः 28.10.2023

अहमद शकेब अर्सलान
(मीडिया प्रभारी)
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *