ARSHAD JAMAL CHAIRMAN

All Social Actvities Here

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने 5 वर्षों में क्या-क्या कार्य किये-Arshad Jamal News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने 5 वर्षों में क्या-क्या कार्य किये, इसका ब्यौरा नीचे दिया है ध्यान से पढ़े।
1. किसानों की कर्ज माफ़ी – 1650 करोड़
2. ओला पीड़ित किसानों को मदद – 2900 करोड़
3. किसानों का फिर ऋण माफ़ी – 38000 करोड़
4. किसानों को क्रेडिट कार्ड – 36लाख किसान परिवार
5. किसानों को अनुदान – 25 हजार करोड़
6. किसानों का दुर्घटना बीमा – 272 लाख किसान
7. मुफ्त सिंचाई – 55 लाख किसान परिवार*
8. मुफ्त बैटरी रिक्शे – 2.5 लाख*
9. बुनकरों का बकाया बिजली बिल माफ़*
10. मजदूरों को बीमा व् पेंशन अनुदान*
11. मजदूरों को मुफ्त सायकिलें – 1 लाख से ज्यादा*
12. मुफ्त दवाई व जांच*
13. मुफ्त शिक्षा, ड्रेस मिड डे मील–2 करोड़ छात्र-छात्राएं*
14. गरीबों को बहुत कम कीमत में अनाज*
15. बेरोजगारी भत्ता –1000₹ की दर से 12 लाख बेरोजगारों को*
16. समाजवादी पेंशन – 50 लाख से ज्यादा लोगों को*
17. कन्या विद्याधन – 89 हजार छात्रायें*
18. नि:शुल्क लैपटाप – 15 लाख*
19. रसोइयों को मानदेय – 4 लाख*
20. नौकरियां – 1 लाख 21 हजार*
21. 2016 के अंत में नई नौकरियों का प्रवधान – 2 लाख*
22. शादी हेतु अनुदान – 82916 लड़कियों को*
23. अल्पसंख्यक मदरसों को अनुदान*
24. मेट्रो – 5 महानगरों में योजना लखनऊ में 2 से 3 माह के अंदर मेट्रो का सुहाना सफर शुरू।*
25. लखनऊ – आगरा एक्सप्रेस वे मार्ग*
26. लखनऊ – बलिया एक्सप्रेस वे मार्ग का काम शुरू*
27. इटावा में लायन सफारी की स्थापना*
28. ग्रेटर नोएडा में नाईट सफारी*
29. फिल्म सिटी हेतु जगह चयनित*
30. ललितपुर में 660 मेगावाट का सोलर बिजली घर*
31. एटा में एटा में 1320 मेगावाट का बिजली घर*
32. हरदुआगंज में – 660 मेगावाट का बिजलीघर*
33. नई सडक – 1966 किलोमीटर*
34. सडकों का नवीनिकरण – 10200 किलोमीटर*
35. गड्ढा मुक्त सड़के – 60107 किलोमीटर*
36. पुलों का निर्माण – 43*
37. औद्योगिक निवेश – 65 हजार करोड़*
38. नई बैंक शाखाएँ – 3200*
39. सायकिल ट्रैक*
40. बुंदेलखंड में नये बांधों का निर्माण*
41. बुंदेलखंड विकास के लिए कई सहायता पैकेज*
42. एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण*
43. सिनेमा घर – 560*
44. इत्र पार्क की स्थापना*
45. इत्र म्यूजियम की स्थापना*
46. हस्तशिल्प विकास*
47. महिला बाजारों की शुरुआत*
48. आजमगढ़ के विकास के लिए – 2000 करोड़ का पैकेज, बंद पड़ी सठियांव चीनी मिल को पुनः एशिया लेबल की बनवाकर चालू करवाया।*
49. 23 करोड़ पेड़ लगाने का रिकार्ड आने वाली पीढ़ी को स्वक्ष वातावरण देने के लिए*
50. दुग्ध उद्योग को बढ़ावा*
51. नये हैण्ड पम्प – 61572*
52. 50 पीड़ित परिवारों को 20-45 लाख की मदद*
53. हजारों परिवारों को 5-5 लाख की मदद*
54. सात जिलों में नये मेडिकल कालेज*
55. 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा का नि:शुल्क संचालन*
56. बृद्धावस्था पेंशन – 52 हजार बुजुर्गों को*
57. बेटियों की शादी के लिए अनुदान – 10 हजार रूपये*
58. सस्ते आवास – 3 लाख*
59. अपराध नियंत्रण के लिए थानों को दी गयी नई गाड़ियाँ – 1056*
60.डॉयल 100 को किया गया और विश्व लेबल की टेक्नालॉजी से युक्त जिससे अपराध मुक्त हो उत्तर-प्रदेश*
61. पुलिस भर्ती – 41 हजार*
62. वैट माफ़ – 50 जरूरी चीजों पर*
63.गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर,हर्ट बाईपास एवं किडनी ट्रांसप्लांट आदि बीमारियों के इलाज हेतु विशेष सहायता राशि की व्यवस्था।*
64.रायबरेली में मुफ्त जमीन देकर एम्स का निर्माण करवाना ।*
65.समग्र-लोहिया ग्राम योजना के माध्यम से गाँवों का सम्पूर्ण विकास एवं गरीबों को मुफ़्त 3.5 लाख ₹ के आवास।*
66.जनेश्वर मिश्र योजना के अंतर्गत गाँवो का चयन करके गांव में विकास कार्य*
67.सोनभद्र में अनपरा डी की एक नई इकाई का लोकार्पण कर बढ़ाया विधुत उत्पादन एक और नई पर कार्य प्रगति पर*
68.किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प और अन्य कृषक उपकरण व्यवस्था।*
69.महिलाओं की सुरक्षा हेतु 1090 का कुशल संचालन जिससे सोहदों पर लगा नियंत्रण*
70.छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के माध्यम से मुफ्त शिक्षा व्यवस्था का प्रबन्ध*
71.कौशल विकास मिशन के माध्यम से युवाओं को मुफ्त में शिक्षित कर रोजगार दिलाना*
72.हौसला पोषण योजना’ का शुभारंभ, गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों को मिलेगा लाभ*
         ऐसी कितनी ही योजनाएं लागू की है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने जिसको हम शायद बता भी नहीं सकते हैं।
बस दूसरी सरकारों की तरह अमीरों के फायदे की योजनाएं नहीं चलाई सपा सरकार ने
अब अगर समझ में आ गया हो तो अब माननीय अखिलेश जी का विरोध करने की बजाय उनके साथ जुड़ कर उत्तर प्रदेश की तरक्की की तरफ एक कदम बढ़ाये अपना वोट अखिलेश सरकार को दें एवं दूसरे लोगों से भी अपील करें।
अरशद जमाल, प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, मऊ
सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *