एक शाम तालीम के नाम 2017- Arshad Jamal Chairman Mau

 
एक शाम तालीम के नाम
       मऊनाथ  भंजन- मऊ वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 5 सितंबर 2017 को शाम 5:00 बजे से “एक शाम तालीम के नाम” का आयोजन होगा जिसमें यूपी बोर्ड, आईएससी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड बारहवीं की परीक्षा 2016-17 में नगर में विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमश: 10 हज़ार, 5 हज़ार व 3 हज़ार नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही इस साल बारहवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिये अलग-अलग विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा एजुकेशन के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को, समस्त अभिभावकों को उचित्त मार्ग दरशन  दिया जायेगा। इस भव्य आयोजन में  छात्र-छात्रायें भी अपनी बात रख सकें गे, इसमें छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त, स्कूलों व कॉलेजों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापक के साथ नगर के हर वर्ग के लोग आमंत्रित हैं। आप सभी गणमान्य नगरवासियों से अपील है कि वो इस शाम को अपनी उपस्थिति से एक कामयाब शाम बनायें व बच्चों की हौसला अफज़ाई करें।


 


 

 

नोट: जिन छात्र-छात्राओं को उनके स्कूलों से हमारे प्रोग्राम का “Student ID Card” नहीं मिल सका है, वो भी बिना झिझक आयें और अगर चाहें तो छीतनपुरा ईदगाह के पास “मसकन” से आईडी कार्ड प्राप्त कर लें।

 

(अरशद जमाल-पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष, मऊ)
  निदेशक, माईनॉरिटी स्टूडेंट्स फोरम मऊ

 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *