कल नगर पालिका में होने वाली बैठक में 100 से अधिक प्रस्ताव पर चर्चा-अरशद जमाल

 
कल नगर पालिका में होने वाली बैठक में 100 से अधिक प्रस्ताव पर चर्चा 
मऊ नगर के समुचित विकास एवं संसाधनों की होगी समीक्षा
 
मऊनाथ भंजन। नगर पालिका का कार्यकाल 4 अगस्त को समाप्त होने वाला है। सरकार की मंशा अभी चुनाव कराने की नहीं दिख रही है। इन परिस्थितियों में कल होने वाली बोर्ड की बैठक महत्वपूर्ण हो जा रही है क्यों कि माना यह जा रहा है कि सितम्बर या अक्टूबर से पहले चुनाव सम्भव नहीं है। 
 
कल की होने वाली बैठक में 100 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होने की सम्भावना है। जिस में मुहल्ला छीत्तन पुरा चित्तूतालाब, बाज की मस्जिद, औरंगाबाद, मिर्जाहादीपुरा, डोमनपुरा तेलियाना, हकीकतपुर, भटकुँवांपट्टी दया राय, अहमद नगर एवं बुलाकीपुरा मुहल्लों में नलकूप लगाने, जनरल सर्वे द्वारा छूटे हुये मकानों पर कर लगाये जाने की प्रक्रिया की समीक्षा, भेलीबाजार रोड, स्वदेशी काटन मिल रोड, सेल्टेक्स रोड, जिला पंचायत रोड, खड़हरा रोड, बरपुर रोड, मिर्जाहादीपुरा सदर चैक रोड, डीसीएसके रोड को हाट मिक्स प्लांट से बनाये जाने के प्रस्ताव को पारित किया जायेगा। वहीं ढेकुलिया घाट से बख्तावरगंज तक मिर्जाहादीपुरा चैक से चिरैयाकोट नगर पालिका सीमा तक, इस्लामपुरा से बाजकी मस्जिद होते हुये सदर चैक तक, फातिमा तिराहे से बस्ती तक, एनएच 29 कन्धेरी मोड़ से कन्धेरी तक अण्डरग्राउण्ड केबिल डालकर नये पोल में सोडियम लाइट लगाये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। बैठक में इन प्रस्तावों के अतिरिक्त नाला, नाली और इण्टरलाकिंग, खड़िंजा के 150 से अधिक प्रस्ताव पारित होने की सम्भावना है। 20 स्थानों पर जल निकासी के लिये बड़े नालों के निर्माण का प्रस्ताव भी पारित होगा। सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिये रिफ्यूज काम्पैक्टर डस्टबिन, कन्टेनर प्लेसर डस्टबिन, कूड़ा कलेक्शन के लिये ई-रिक्शा की क्रयदारी, लोडर की क्रयदारी, हर परिवार को देने के लिये 50 हजार डस्टबिन की क्रयदारी के साथ साथ मुंशीपुरा, रौजा, डोमनपुरा राजभर बस्ती, कोतवाली, खेदूपुरा, मोगलपुरा, बुनकर कालोनी, ख्वाजा जहांपुर, स्वदेशी काटन मिल इत्यादि मुहल्लों के बड़े नलकूपों के लिये जनरेटर की क्रयदारी को भी मंजूरी दी जायेगी। इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों के अतिरिक्त सभासदगण द्वारा उठाये गये अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की सम्भावना है। बैठक के बाद हर वर्ष की भांति सभासदों के लिये अफ्तार पार्टी और तआम (भोज) का भी प्रबन्ध किया गया है। 
सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *