कान्वेंट स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो की कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
घोसी के सांसद श्री हरिनारायण राजभर जी की पहल पर आज कान्वेंट स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो के एक बैठक कलक्ट्रेट सभगर में हुई। बैठक में अपर ज़िलाधिकारी, ज़िला विद्द्यालय निरीक्षक, और भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री मुन्ना दुबे ने भी भाग लिया।
नगर पालिका परिषद् के पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल विद्द्यालय प्रबन्धक संघ के अध्यक्ष की हैसियत से शिरकत की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोई विद्द्यालय स्कूल में किताबे और ड्रेस नही बेचेंगे। ये भी तय हुआ कि कोई भी विद्यालय दोहरी दाखला फीस नही लेगा