कुरबानी के जानवर लाने, लेजाने या बिक्री पर कोई रोक नही है-अरशद जमाल-मऊ
मऊ नाथ भंजन – गुरुवार को पठान टोला स्लाटर हाउस में भैंस काटने की गलत सूचना मिलने पर पुलिस स्लाटर हाउस पहुंची, मौके पर स्लाटर हाउस के गेट पर ताला लगा हुवा पाया।
श्री जमाल ने बताया की अगल-बगल के अहातो में 45 भैंस बधी हुई थी।पुलिस को बताया गया कि ये भैसें ईदुल अज़हा के मुबारक पर्व पर क़ुरबानी के लिए लायी गयी हैं जिसे मंडी में बेचना है न की काटना है।
खबर मिलते ही मैंने अधिकारियो से बात की और मौके पर भी गया।
सबकी भैस मालिक को मिल गई है।