ARSHAD JAMAL CHAIRMAN

All Social Actvities Here

नगर पालिका द्वारा आल इण्डिया फुटबाल टोर्नामेंट का होगा आयोजन 23 सितम्बर को बोर्ड की होगी बैठक– अरशद जमाल

आगामी 23सितम्बर को बोर्ड की बैठक आहूत,

नगर पालिका द्वारा आल इण्डिया फुटबाल टोर्नामेंट का होगा आयोजन

165 से अधिक जनहित मुद्दों को किया गया है प्रस्ताव में शामिल-अरशद जमाल

मऊनाथ भंजन। नगर पालिका परिषद मऊ के बोर्ड की बैठक आगामी 23 सितम्बर, 2023 को आहूत की गई है। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल द्वारा जनहित में नगर की उन्नति, निर्माण एवं विकास से सम्बन्धित 165 से अधिक मुद्दों को बोर्ड के समक्ष लाये जाने वाले प्रस्ताव में शामिल किया गया है। यह बातें स्वयं पालिका अध्यक्ष श्री जमाल ने अपने एक बयान में कहीं है। उन्होंने नगर के समुचित विकास के प्रति अपने समर्पण एवं उद्देश्यों की प्रतिबद्धता की पुनरावृत्ति करते हुये यह भी जानकारी दी कि इस बैठक में रास्ता, नाली व नाला निर्माण, नगर के स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, पथ प्रकाश व अन्य अति महत्वपूर्ण मुद्दों को इस प्रस्ताव में विशेष स्थान प्राप्त है।

बोर्ड द्वारा पास हाेने के बाद फिर मिलेगा देखने को ऐसा दृश्य 

शाहिना अरशद जमाल के कार्यकाल में पालिका द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेन्ट का फाईल फोटो

बोर्ड की बैठक में पालिका अध्यक्ष की जानिब से पेश किये जाने वाले प्रस्ताव में मुख्य रूप से आल इण्डिया फुटबाल टोर्नामेंट का आयोजन, सिकटिया पुल पर नई लाइट व पोल, नगर पालिका परिषद के अधिवक्ताओं के मानदेय में वृद्धि, डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव के उपाय, आगामी दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली व छठ के त्योहारों के लिये आवश्यक कार्य, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण, पालिका की भूमि की संरक्षण व्यवस्था हेतु समुचित उपाय, बलिया मोड़ एवं हाइडिल के सामने यात्री शेड बनाना, चंद्रयान-3 के सफल परीक्षण पर प्रधानमंत्री जी को बधाई संदेश भेजना, आम जनता के लिये कार्यक्रमों के आयोजन हेतु व्यावसायिक रूप से पालिका हित में कम्युनिटी हाल के गेस्ट रूम को बुकिंग के लिए खोलना, नगर पालिका के भवनों का दीमक रोधी ट्रीटमेंट करना, ताजोपुर गौशाला की बाउण्ड्री व शेड का निर्माण कराना, स्वर्गीय कल्पनाथ राय के नाम पर बने पार्क का सुन्द्रीकरण कराना, काझा खुर्द में फोरलेन सड़क पर स्वागत द्वार बनाना, बकवल कम्युनिटी सेंटर के कीचन और फर्श का सुन्द्रीकरण कराना कोतवाली परिसर में इंटरलॉकिंग व शौचालय का निर्माण, फातिमा चौराहे के पास चिल्ड्रेन पार्क का सुन्द्रीकरण, निजामुद्दीनपुरा पार्क में सीढ़ी और घाट का निर्माण, शीतला माता मन्दिर रोड पर लाइट लगाना, अमारी से गाजीपुर तिराहे तक तिरंगा स्ट्रिप लाइट लगाना आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल किये गये हैं। इनके अतिरिक्त अनेकों दूसरे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार किया जाएगा।

दिनांकः 19.09.2023

अहमद शकेब अर्सलान
(मीडिया प्रभारी)
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *