पालिकाध्यक्ष ने 2024-25 के बजट की रूप रेखा की तैयारी हेतु की बैठक
नगर के सर्वांगीर्ण विकास के साथ इस बजट में छात्रों के अध्ययन पर भी रहेगी नजर-अरशद जमाल
मऊनाथ भंजन। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अपने कक्ष में आज वार्षिक बजट के सम्बन्ध में एक विशेष बैठक की। इस बैठक में 2024-25 के वार्षिक बजट की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई। पालिकाध्यक्ष श्री जमाल ने बताया कि आज की इस बैठक का उद्देश्य आगामी 16 फरवरी 2024 को होने वाली बोर्ड की वार्षिक बजट बैठक हेतु नगर व नगरवासियों के हित एवं सर्वांगीर्ण विकास की रूपरेखा तैयार करना था। उन्होंने कहा कि माननीय नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी के नेतृत्व में मऊ नगर तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। सरकार के साथ बेहतर तालमेल के चलते नगर पालिका परिषद मऊ विकास की नई रूपरेखा तैयार कर पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन करना चाहती है। इस सम्बन्ध में श्री जमाल ने बताया कि पिछले कार्यकाल के तजुर्बे और सभासदगण के विशेष सहयोग के कारण मऊ नगर पालिका परिषद विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है उन्होंने यह भी बताया कि नगर स्थित विद्यालयों में मूल सुविधायें देना, पोखरियों का सुन्दरीकरण करना एवं नये पार्कों की स्थापना पर इस बजट में खास ध्यान दिया जायेगा। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने यह भी बताया कि आने वाले वर्ष में डिजिटल लाइब्रेरी, स्टडी सेण्टर एवं कप्यूटर इंस्टट्यूट की स्थापना का भी इस बजट में प्रावधान किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बताते हुये उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी, स्टडी सेण्टर एवं कप्यूटर इंस्टट्यूट आदि की स्थापना कर मऊ नगर के छात्रों को शिक्षा प्राप्ति में विशेष सहूलत उपलब्ध कराना है जो अभी तक नगर को प्राप्त नहीं हो पायी है।
इस बैठक में पालिका के सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दिनाँकः 13.02.2024