फुटबाल खिलाड़ी सम्मानित-अरशद जमाल

फुटबाल खिलाड़ी सम्मानित
बच्चों को इन की मनचाही फील्ड में ही किया जाना चाहिये प्रोत्साहित-अरशद जमाल
 
मऊनाथ भंजन। डोमनपुरा गोल्वा स्थित ग्राउण्ड में फुटबाल का रोमांचक फाइनल मैच हलचल स्पोर्टिंग क्लब गोल्वा एवं रियल स्पोर्टिंग क्लब इमामगंज के दरमियान खेला गया। ये खेल दर्शकों के लिये कौतूहल का कारण बना रहा क्यों कि दोनों टीमों ने बहुत ही अच्छा एवं साफ-सुथरा प्रदर्शन किया। इस रोमांचक मुकाबले में हलचल स्पोर्टिंग क्लब गोल्वा से रियल स्पोर्टिंग क्लब इमामगंज ने 5-4 के मुकाबले अपनी जीत दर्ज करायी। चूँकि खेल बराबरी पर समाप्त हुआ इस लिये पेनाल्टी द्वारा अन्तिम फैसला लिया गया। इस मैच में इम्तेयाल अहमद मैन आफ द मैच रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल के हाथों विजेता को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अरशद जमाल ने खिलाड़ियों से कहा कि स्पर्धायें जीवन को बेहतर तरीके से जीने के लिये रास्ता हमवार करने में मददगार होती हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वह खेल का मैदान हो या जीवन का पटल हर क्षेत्र में जिज्ञासा एवं स्पर्धा के बिना कोई व्यक्ति सफल नहीं हो सकता। यही उचित समय है जब बच्चों को टेªंड करके इन्हें इनकी मनचाही फील्ड में आगे बढ़ाया जा सकता है।
इस अवसर पर शराफत अली, फैजुलहसन, जकी अहमद, सेराज किराना, कलीम अहमद, रियाज अहमद, जलालुद्दीन, मुहम्मद अजहर, शमीम अहमद, नूरुलहसन, इर्शाद अहमद आदि के इलावा बहुत से फुटबाल प्रेमी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *