मोहल्ला प्रेमा राय मेंआयी भयंकर आंधी में करकट गिरने से 2 साल की बच्ची कीदर्दनाक मौत-अरशद जमाल


मोहल्ला प्रेमा राय, कोतवाली सदर मऊ, में  2 साल की बच्ची की  आज देर रात आयी भयंकर आंधी में करकट गिरने से दर्दनाक मौत-अरशद जमाल 

 

 

मऊनाथ भंजन। मोहल्ला प्रेमा राय, कोतवाली सदर मऊ, में कमरुज़्ज़मा साहब की 2 साल की पोती की आज रात आयी भयंकर आंधी में करकट गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है. कमरुज़्ज़मा साहेब की 20 वर्षीय दूसरी पोती भी बुरी तरह घायल हो गयी है। वही कमरुज़्ज़मा साहेब के पड़ोसी खलील के मकान की छत भी टूट गयी है मगर पटनी होने के कारण उस कमरे मे सोया हुवा परिवार का कोई सदस्स्य घायल नही हुआ। दोनो परिवार बहुत गरीब है। मौके पर नायब तहसीलदार, लेखपाल तथा पुलिस को बुला लिया है।
 

 

 

 

 

   बुनकर समुदाय का यह दोनों परिवार अत्यंत गरीब है। मेरी कोशिश है कि मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा कोष से 4 लाख का अनुदान मिल जाए।डॉक्टर नूरुद्दी साहब के मकान उड़े करकट और गिरी ईट से ये हादसा हुआ है।
 
 

 

 

 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *