ARSHAD JAMAL CHAIRMAN

All Social Actvities Here

वार्ड नंबर 8 ताजोपुर गौशाला में 8.18 लाख रुपये की लागत से बने जी.एस शीट से बाउण्ड्री कार्य और गायों के रख रखाव का निरीक्षण किया-अरशद जमाल चेयरमैन

वार्ड नंबर 8 ताजोपुर गौशाला में 8.18 लाख रुपये की लागत से बने जी.एस शीट से बाउण्ड्री कार्य और गायों के रख रखाव का निरीक्षण किया। गवशाला के बगल में 4 बीघा नगरपालिका की भूमि को कब्जा से मुक्त कराकर सुरक्षित किया गया है। इस भूमि पर गायों के खाने के लिए चारे का उत्पादन किया जाएगा।

इस अवसर पर वार्ड सभासद विपिन कुमार और विजय सिंह उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *