यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यलय की तरफ से बताया गया है कि संवाद का यह नया प्रभावशाली मंच प्रदेश सरकार से जुड़ीं जनहित की सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण करेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया गया है. अब यूपी की जनता को सीएम कार्यालय से प्रदेश की हर जानकारी मिलेगी और प्रदेश की जनता का सीधे व्हाट्सएप के सीएम ऑफिस से संवाद होगा. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडल से दी गई है और अब इस चैनल से जुड़कर लोग सीएम कार्यालय की हर जानकारी ले सकेंगे.
सीएम योगी के ऑफिस के आधिकारिक हैंडल @CMOfficeUP से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया है ” उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक ‘एक परिवार’ हैं. मा. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में यूपी सरकार ‘परिवार’ के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. संवाद को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाले माननीय मुख्यमंत्री के ‘उत्तर प्रदेश परिवार’ के प्रत्येक सदस्य से सहज संवाद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचार के सशक्त व सरल माध्यम व्हाट्सएप का उपयोग करते हुए Chief Minister Office, Uttar Pradesh नामक आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल शुरू किया गया है. संवाद का यह नया प्रभावशाली मंच प्रदेश सरकार से जुड़ीं जनहित की सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण करेगा. इस चैनल की खास बात यह है कि इससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है. मा. मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे व त्वरित सूचनाएं प्राप्त करने हेतु इस व्हाट्सएप चैनल से अवश्य जुड़ें.
CM योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर
आर्टिकल | CM योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | राज्य का हर एक नागरिक |
उद्देश्य | उम्मीदवारों की समस्याओं का निवारण |
व्हाट्सएप्प नंबर | 09454404444 |
आधिकारिक वेबसाइट | yogiadityanath.in |