सोशल मीडिया के साथियों
मऊनाथ भंजन- आज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन श्री अरशद जमाल ने बड़े ही भावुक अंदाज़ में अपने फेसबुक अकाउंट से एक लेख पोस्ट की. उन्होंने कहा कि मुझको इस बात का अफसोस होता है कि इस जनपद में आखिर कुछ लोगो को केवल नगर पालिका और चेयरमैन में ही क्यों भरस्टाचार दिखाई देता है?
और भी कार्यदाई संस्थाएँ है और भी जनप्रतिनिधि है। कोई MLA और MP से सवाल क्यों नही करता?
मेरी मांग है सरकार से के नगरपालिका, लोक निर्माण, डूडा, जलनिगम, सिचाई और DRDA से 10, 10 कोई भी काम की जांच करली जाए। अगर नगरपालिका के कार्यो की गुणवत्ता सबसे बेहतर न मिले तो हमे फाँसी पर लटका दो।
नगरपालिका के चेयरमैन के विकास का जिस जनप्रतिनिधि से चाहो मुकाबला करालो। नगर पालिका मै खुली टेंडरिंग प्रक्रिया होती है, जिसको चहे आकर काम करके दिखाए।
किसी का रास्ता नही बना, किसी की गली में लाइट नही लगी, किसी की और कोई आकांशा पूरी नही हुई तो सीधे आँख दिखता है।नगरपालिका का हर काम आईने की तरह साफ है। अब चुनाव सर पर है तो कुछ लोग मुहरों की बसात पर लकीर पीटने का काम कर रहे है।
मगर जनता सब जाती है मैं फिर चेयरमैन बनूँगा इंशा अल्लाह।