शारदा नारायण हॉस्पिटल में आयोजित स्वास्थय जागरूकता कार्यक्रम-अरशद जमाल
मऊ नाथ भंजन- शारदा नारायण हॉस्पिटल में रोटरी क्लब मऊ द्वारा आयोजित स्वास्थय जागरूकता कार्यक्रम में हमारे मऊ शहर में तेज़ी से फ़ैल रहे डेंगू और सोवाईन फ्लू के लक्षण पर डॉक्टर संजय सिंह जी ने विस्तार से और बड़े अच्छे ढंग से प्रकाश डाला और इससे बचने के उपाए भी बताये। मऊ नगर पालिका के भूतपूर्व चेयरमैन श्री अरशद जमाल ने इस सम्बन्ध में अपना विचार व्यक्त करते हुवे कहा की हमारे नगर में तेज़ी से फ़ैल रहे डेंगू और सोवाईन फ्लू के लक्षण दिखने शुरू हो गए हैं ये हम सब के लिए गहन फ़िक्र का मक़ाम है की हम सब मिलकर अवाम को जागरूक करने का प्रयास करें।