अमारी पुलिया से डोमन पूरा, मिर्जाहादी पूरा, आजमगढ़ मोड़
होते हुए गाजीपुर तिराहा तक तिरंगा स्ट्रिप लाइट का आज
लोकार्पण किया।
6 किलोमीटर सड़क की सुंदरता में चार चांद लग गया। माननीय मंत्री जी के निर्देश पर पहले ही पोल और
लाइट लगाई जा चुकी है।
इस अवसर सत्तेया सिंह सभासद नसीम अख्तर सभासद
प्रतिनिधि, मास्टर शमीम सभासद, सरफराज़ अहमद सभासद
प्रतिनिधि,, खुर्शीद अहमद सभासद प्रतिनिधि,, शफीकुर
रहमान सभासद ,परेयाग सभासद , मुख्तार हुसैन आदि लोग
उपस्थित रहे।