पूर्व की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के दिन बड़े गांव में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन के मुखिया रामनरेश बिहारी जी ने बताया के दुश्मनों से लड़ती हुई बड़े गांव की शहीद बेटी रामरती देवी यादव की याद में हर वर्ष ये आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर मैने बताया के पहलवानों के लिए भलया में नगरपालिका एक अखाड़े का निर्माण कराएगी।
Leave a Reply