दुर्घटनाओं से लें सबक, कम उम्र बच्चों को बाइक न दें अभिभावक-अरशद जमाल

दुर्घटनाओं से लें सबक, कम उम्र बच्चों को बाइक न दें अभिभावक-अरशद जमाल
 
मऊनाथ भंजन। आज नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अरशद जमाल ने गत दिनों नगर में हुये कई हादसों पर अपना विचार जाहिर करते हुये कहा कि बीती दुर्घटनाओं से हमें सबक लेना चाहिये। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि अपने कम उम्र बच्चों को बाइक चलाने से जितना हो सके दूर रखें क्यों कि इनके द्वारा चलाई जा रही बाइक काफी तेज रफतार होती है और यह अनुभवहीन चालक बच्चे कई बार अनापेक्षित अवरोध के चलते अपनी गाड़ी को कन्ट्रोल नहीं कर पाते, जिसके बाद घटनायें घट जाती हैं।

 

श्री जमाल ने कहा कि गत दिनों नगर में ऐसी ही एक घटना में तीन बाइक सवार आपस में भिड़ गये जिस में कई कम उम्र बच्चे बुरी तरह घायल हो गये।
 श्री जमाल ने कहा कि जिस तरह अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा-दीक्षा, उच्च विचार, उत्तम व्यवहार एवं अच्छे आचरण पर हमें काफी मेहनत करनी पड़ती है उसी प्रकार अपने बच्चों की सुरक्षा पर भी ध्यान आकृष्ट रखना स्वयं हमारे परिवार के हित में है और इस प्रकार के पूर्वाेपाय के द्वारा समाज के दूसरे लोगों को भी किसी छोटी बड़ी घटना में घायल होने से बचाया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *