*एक करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से हुए विभिन्न जगहों पर निर्माण के विकास कार्यों का आज मेरे द्वारा किया गया लोकार्पण एंव निरीक्षण*
1- वार्ड नंबर 5 सहादतपुरा पुर्वी में 7.32 लाख रुपये की लागत से L- 5 कार्नर से शिव मंदिर तक मिट्टी भराई व इण्टरलाकिंग कार्य का लोकार्पण मेरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड सभासद संगम राज भी उपस्थित रहे।
2- वार्ड नंबर 9 ख्व्वाजाजहांपुर में 21.14 लाख रुपये की लागत से एन एच 29 पुलिया से जयसवाल होटल होते हुए अशोक के मकान तक कवर्ड आर सी सी नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण मेरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड बृजेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।
3-वार्ड नंबर 9 चन्द्रभान पुर के ख्व्वाजाजहांपुर में 24.93 लाख रुपये की लागत से पवन चौहान के मकान से विक्रमा सिंह के मकान तक कवर्ड आर सी सी नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण एवं कार्य का लोकार्पण मेरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड सभासद बृजेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।
4- वार्ड नंबर 9 ख्व्वाजाजहांपुर में 21.11 लाख रुपये की लागत से राजेन्द्र बरनवाल के मकान से राम विलास यादव के मकान तक कवर्ड आर सी सी नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण मेरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड सभासद बृजेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।
5- वार्ड ख्व्वाजाजहांपुर सुन्दर कालोनी में 23.11 लाख रुपये की लागत से एन एच 29 से धनंजय सिंह के मकान होते हुए राधेश्याम सोनकर के प्लाट तक कवर्ड आर सी सी नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण एवं कार्य का लोकार्पण मेरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड बृजेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।
6- वार्ड ख्व्वाजाजहांपुर में 14.30 लाख रुपये की लागत से एन एच 29 से पश्चिम संतोष कुमार राय के मकान से डाक्टर आर के राय के मकान तक कवर्ड आर सी सी नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण एवं कार्य का लोकार्पण मेरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड बृजेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply