सफाई कार्याें के प्रति शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त-अरशद जमाल
मऊनाथ भंजन। आज पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अपने कक्ष में नगर पालिका के सफाई विभाग के जमादार एवं सफाई कर्मियों और वार्ड सभासदों संग वार्ड की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ज्ञातब्य रहे कि यह समीक्षा बैठक कुछ सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के संज्ञान में आने पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल द्वारा बुलाई गयी थी। इस बैठक में वार्ड नं0 15 के सभासद मदन चौहान, जमादार दीपक कुमार व शहनवाज तथा सफाई कर्मिर्याें एवं इसी प्रकार वार्ड नं0 29 के सभासद जावेद अख्तर, जमादार जमालुद्दीन एवं सफाई कर्मिर्याें के बीच बात चीत के दौरान पालिकाध्यक्ष ने वर्तमान सफाई व्यवस्था के प्रति आवश्यक आदेश एवं दिशा निर्देश जारी किये।
उक्त सफाई विभाग की समीक्षा बैठक में पालिकाध्यक्ष ने सभी सफाई कर्मियों से उनका हाल चाल पूछा उसके उपरान्त उन्हें उनके द्वारा सफाई कार्याें की भी प्रशंसा की परन्तु इसी बीच वह सम्बद्ध सफाई कर्मचारियों की प्राप्त शिकायतों के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि गलती तो क्षम्य हो सकती है पर लापरवाही के लिये कोई क्षमा नहीं है। उन्होंने मौखिक रूप से खाती सफाई कर्मचारियों से यह पूछ लिया कि क्यों न आप को सस्पेंड कर दिया जाये। इस पर उन्हों गलती की पुनरावृत्ति न करने का वादा करते हुये कहा कि अब वे सफाई कार्याें का संचालन कर्मठता से करेंगे तथा शिकायत का कोई मौका नहीं देगें। इस पर उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुये श्री जमाल ने उन्हें ठीक ढंग से कार्य करने हेतु आदेशित किया।
श्री जमाल ने सभासदगण से भी कहा कि वे अपने वार्डों में व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने हेतु लगातार देखभाल करते रहें। यदि आवश्यक हो तो अविलम्ब विद्यमान समस्या को मेरे संज्ञान में भी लायें ताकि फौरी तौर पर उसका निपटारा किया जा सके।
उक्त समीक्षा बैठक में सफाई विभाग के अधिकारीगण, सभासदगण, जमादार एवं सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिनाँकः 01.09.2023
अहमद शकेब अर्सलान
(मीडिया प्रभारी)
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ