नगर पालिका परिषद में मा0 भीमराव अम्बेडकर जी का मनाया गया परिनिर्वाण दिवस

*पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि, उनके पदचिन्हों पर चलने का लिया गया प्रण*

*संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर डाला गया प्रकाश*

मऊनाथ भंजन। आज भारत रत्न संविधान निर्माता माननीय डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पालिका परिवार ने उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा उनकी जीवनी एवं राष्ट्रहित में उनके द्वारा किये गये अद्वितीय कार्याें व राष्ट्र को स्वावलम्बी बनाने के संदर्भ में उनके योगदान को याद किया गया। इसी के साथ उसे अपने जीवन में आत्मसार करने की प्रेरणा दी गयी। ज्ञातब्य रहे कि बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर मध्य प्रदेश के महू नगर सैन्य छावनी में 14 अप्रैल 1891 को पैदा हुये थे। अत्यन्त दुखद बात यह रही कि वे 6 दिसम्बर 1951 को इस नश्वर संसार से कूच कर गये।
परिनिर्वाण दिवस के इस अवसर पर बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर के सम्बन्ध में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि वे एक विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक एवं मानवीय आधारों के रक्षक थे। उनकी छवि सर्वश्रेष्ठ संविधान निर्माता के रूप में विश्व पटल पर उभरी जब उन्होंने साधनविहीनता के बावजूद नाना प्रकार की चुनौतियों को झेलते हुये हमारे राष्ट्र का संविधान निर्मित कर दिया, जिसे 26 जनवरी 1950 को भारत में लागू कर दिया गया। उन्होंने संविधान निर्माण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा कि अछूतों, श्रमिकों, किसानों, गरीबों, महिलाओं से सामाजिक भेदभाव न बरता जाये एवं उनके अधिकारों की रक्षा भी पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाये। इसी आशय के तहत उन्होंने भारतीय संविधान द्वारा भारत के सभी नागरिकों को मूल अधिकारों के रूप में समानाधिकार प्रदान करा कर प्रत्येक के जीवन को एक निश्चित सुरक्षा दिला दी जिसके लिये विशेष रूप से उन्हें याद किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर विशेष रूप से निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अपना विचार व्यक्त करते हुये कहा कि बाबासाहब हमारे मार्गदर्शक एवं महा संरक्षक हैं। हम उनके बताये हुये रास्तों पर चलकर ही राष्ट्र को तीव्रता से उन्नति के शिखर तक ले जा सकते हैं। प्रेरणा देते हुये उन्होंने कहा कि भारत को एक जुट करने एवं सभी को आपसी समन्वय से सम्बद्ध करने के लिये हमें उनकी सीख का कोटिशः अनुश्रण करना नितांत आवश्यक है।
इस अवसर पर सभासद नीरज गुप्ता व अन्य गणमान्य सभासदगण, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश व नरेन्द्र कुमार, जे0ई0 जल-पंकज कुमार वर्मा तथा पालिका परिवार के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

दिनांकः 06.12.2023

*अहमद शकेब अर्सलान*
(मीडिया प्रभारी)
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *