arshadjamalchairmanmau.com

All Social Actvities Here

राजस्व निरीक्षक अमृता राय सम्मानित, पालिका का बढ़ाया मान-अधिशासी अधिकारी

लखनऊ में राज्य स्तरीय महिला गंगा सम्मान समारोह-2023 आयोजित

राजस्व निरीक्षक अमृता राय सम्मानित, पालिका का बढ़ाया मान-अधिशासी अधिकारी

मऊनाथ भंजन। राज्य स्वच्छ गंगंा मिशन, नमामि गंगे व जलापूर्ति विभाग द्वारा गत शुक्रवार को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश जल निगम के सभागार में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा ‘राज्य स्तरीय महिला गंगा सम्मान समारोह-2023’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनता के बीच सकारात्मक परिणामों की गति बढ़ाने के लिये जनपद स्तर पर गंगा की अविरलता, नर्मिलता, संरक्षण एवं स्वच्छता के संदर्भ में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश से चयनित कुल 68 मिहलाओं को सम्मानित किया गया। उनमें शामिल मऊ नगर पालिका परिषद की राजस्व निरीक्षक अमृता राय को भी उक्त समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मा0 स्वतन्त्र देव सिहं द्वारा मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया जिसके चलते मऊ नगर एवं नगर पालिका परिषद का सम्मान बढ़ा है। इसी के साथ पूरे नगर पालिका परिवार में अद्वितीय आनंद व्याप्त है।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि हमारी राजस्व निरीक्षक श्रीमती अमृता राय ने प्रदेश में नाम पैदा कर पालिका के गौरव को बढ़ाया है हम उन्हें बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि इस में कोई शक नहीं है कि श्रीमती राय एक अधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के गुण से भली भांति अवगत हैं जिसका लाभ उन्हें मिलना ही था। वह बधाई की पात्र हैं। सरकार द्वारा उन्हें दिये जाने वाले सम्मान से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेते हुये अपनी कार्यशैली में उत्तम बदलाव लाने की आवश्यकाता है।
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने अमृता राय को बधाई देते हुये कहा कि श्रीमती राय अपने कार्याें के प्रति समर्पित अधिकारी हैं और वे पालिका को बेहतर सेवायें देने में रूचि रखती हैं। इस लिये यह स्वभाविक है कि उनके कार्याें के प्रति लोगों की नजरें उनकी ओर आकृष्ट रहें। यही कारण है कि उनके द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्याें का फल उन्हें इस सम्मान के रूप में मिला है। इससे पालिका के मान में वृद्धि हुयी है। वह बधाई की पात्र हैं, हम उन्हें हृदय तल से बधाई देते हैं।
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश ने भी श्रीमती अमृता राय को कोटिशः बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय महिला गंगा सम्मान समारोह-2023’ के लिये चयनित हो कर उन्हंे जो उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ है उससे मऊ नगर पालिका गौरवांवित हुआ है। इसके लिये हम उन्हें बधाई देते हैं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

दिनांकः 09.12.2023

अहमद शकेब अर्सलान
(मीडिया प्रभारी)
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *