वार्ड नंबर 37 मदनपुरा के मिर्जाहादीपुरा में 12.65 लाख रुपये की लागत से महमूद चक्की से नगर पालिका के वाटर कूलर वाली कब्रिस्तान तक व सुहैल के मकान तक इंटरलाकिंग रोड पटरी निर्माण कार्य का लोकार्पण मेरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड सभासद मोहम्मद इस्माइल भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply