वार्ड नंबर 9 चंद्रभानपुर में भुजौटी में प्राथमिक विद्यालय से काशीराम आवास खेत के पास 9.51 लाख की लागत से बने कार्य पुलिया एप्रोच्च रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इस पुलिया की वजह से कई गांव का रास्ता काट गया था
अब इस पुलिया बनने से गांव के रास्ते जुड़ गए है।
गांव वालो ने बहुत मेहनत की इस पुलिया को बनवाने में और आज इस पुलिया के बनने के बाद सारे गांव के लोग बहुत ही खुश है। गांव के लोगो ने मुझे आशीर्वाद भी दिया।
निरीक्षण स्थल पर वार्ड के सभासद श्री मनु गुप्ता जी मौजूद रहे।
Leave a Reply