वार्ड नं0 15 स्थित मुहल्ला दक्षिण टोला में 10 लाख रूपये की लगत से अधिष्ठापित 7.5 एचपी के ट्यूब्वेल की बोरिंग आरम्भ
गर्मी के चलते वरीयताक्रम में पानी की कमी को दूर कर राहत पहुँचाने का है मेरा प्रयास-अरशद जमाल मऊनाथ भंजन। आज पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने वार्ड नं0 15 दक्षिण टोला स्थित लगभग 10 लाख रूपये से अधिष्ठापित 7.5 एचपी के ट्यूब्वेल की नयी बोरिंग का आरम्भ करा दिया। गर्मी को मद्देनजर रखते हुये इस नलकूप की बोरिंग पूर्ण होने पर दक्षिण टोला, बुलाकी पुरा आंशिक सहित अन्य क्षेत्रों को पीने का स्वच्छ जल जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों में असीमित संतुष्टि का भाव देखने को मिला। वार्ड मेम्बर मदन चौहान एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद स्व0 रामदास के सुपुत्र श्याम सुन्दर दास एडवोकेट ने बताया कि यह क्षेत्र काफी समय से पेयजल से वंचित रहा है। यहां के लोग प्रति दिन पीने हेतु जल संचय करने के उद्देश्य से आधी रात में उठ कर नल चालू कर पानी की व्यवस्था करने के लिये मजबूर थे, फिर भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता था। उन्हांेने कहा कि इस नलकूप के चालू होने से क्षेत्र के लोगों को पेय जल की भारी समस्या से निजात मिल गयी है जिसके लिये हम चेयरमैन अरशद जमाल के आभारी हैं। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि गर्मी को मद्देनजर रखते हुये इस नलकूप को अविलम्ब चालू करने हेतु नयी बोरिंग करायी जा रही है ताकि पीने के पानी से वंचित वार्ड वासियों के लिये अबाध पेय जलापूर्ति सुनिश्चित करा दी जाय। इस से दक्षिण टोला, बुलाकी पुरा एवं अन्य समीपवर्ती क्षेत्रों को अतिशीघ्र पेय जलापूर्ति प्राप्त हो जायेगी।
इस अवसर पर वार्ड मेम्बर मदन चौहान, जलकल जेई-पंकज वर्मा, जलकल लिपिक-कमलेश पाण्डेय, इमरान जलकल, श्याम सुन्दर दास एडवोकेट, शकील अहमद, अफजाल अहमद, रितेश सोनकर, परमिला सोनकर, किरन सोनकर, मुन्ना सोनकर, बब्लू सोनकर, मंगरू राजभर, कमलू सोनकर, राम अवध सोनकर, जंगी सोनकर, लालमुनि सोनकर, कर्मी सोनकर आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
दिनाँकः 19.06.2023
*अहमद शकेब अर्सलान* (मीडिया प्रभारी) अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन, मऊ