शहर के उलेमा और व्यापारियों की मीटिंग में अल्ताफ अंसारी पर बनी सहमति- Arshad Jamal Chairman Mau

*ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ* 
*पार्टी से ऊपर उठकर शहर के विकास के लिए वोट देने की अपील*
*शहर के उलेमा और व्यापारियों की मीटिंग में अल्ताफ अंसारी पर बनी सहमति*
     मऊ – अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के व्यापारियों व उलेमाओं की एक संयुक मीटिंग थाना कोतवाली अन्तर्गत मुहल्ला मलिकताहीरपूरा में आयोजित की गयी
यह मीटिंग शहर के प्रसिद्ध व्यापारियों हाजी नफीस करिश्मा, ज़फर अहमद जनता, हाजी मसूद अर्पण आदि के द्वारा बुलायी गयी थी
     इस मीटिंग में शहर के सभी प्रसिद्ध व्यापारियों व उलेमाओं के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चयन करने को लेकर काफी विचार विमर्श किया गया और सर्वसहमति से यह बात पारित हुयी कि इस बार वोट किसी बाहरी प्रत्याशी को नहीं बल्कि अपने क्षेत्र के बुनकर प्रत्याशी अल्ताफ अंसारी को वोट दिया जाए
सर्वसहमति से यह बात पारित होने पर सपा प्रत्याशी अल्ताफ अंसारी को फोन कर के मीटिंग में बुलाया गया और उन्हें इस बात से अवगत कराया गया कि यह मीटिंग सही प्रत्याशियों का चयन करने को लेकर की गयी थी जिसमें आप का नाम पारित हुआ है तो शहर के व्यपारी व उलेमा आप से जानना चाहते हैं कि आप विजयी होने के बाद शहर की बिजली,शिक्षा, और व्यापार के लिए क्या करेंगे?
लोगों के सवालों का जवाब देते हुए सपा प्रत्याशी अल्ताफ अंसारी ने कहा कि मैं आप लोगों का आभारी हूँ कि आप लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया है मैं आप लोगों से बस इतना ही कहूँगा कि यह चुनाव मैं नहीं आप लोग लड़ रहे हैं,जीत भी आपकी होगी और हार भी आप की होगी उन्होंने विश्वास दिलाया कि सपा की सरकार बनते ही आप लोगों को मेरा काम दिखेगा और आप के हर सुख दुख में मैं साथ दिखाई दुंगा और आप से मैं यह भी वादा करता हूं कि अगर मैं अपने वादे पर खरा नहीं उतरा तो अगले पाँच साल बाद आप के बीच वोट मांगने नहीं आऊंगा
कार्यक्रम का संचालन कर रहे ओवैस तरफदार ने कहा कि अब तक हम लोग किसी पार्टी को हराने और जीताने के लिए वोट करते रहे हैं लेकिन इस बार वोट हम लोग किसी को हराने या जीताने के लिए नहीं बल्कि अपने शहर के विकास के लिए करेंगे, इस बार जो सबसे अच्छा प्रत्याशी हमारे बीच में है उसको वोट करेंगे, उन्होंने लोगों से अपील की कि आप लोग स्वतंत्र होकर सबसे अच्छे प्रत्याशी को चुनें जो हमारे सुख दुख में साथ रहे

 

 

 

 

     इस अवसर पर विशेष रूप से मुफ्ती अनवर अली, मौलाना मज़हर मदनी, मौलाना इकबाल,ओज़ैर गृहस्थ, इकबाल चंदेरी,जमाल अर्पण, कैसर,युनाइटेड आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया और लोगों से अल्ताफ को वोट करने की अपील की।
सोशल मीडिया पर शेयर करें

0 thoughts on “शहर के उलेमा और व्यापारियों की मीटिंग में अल्ताफ अंसारी पर बनी सहमति- Arshad Jamal Chairman Mau”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *