प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित प्रमुख योजनाओं की सूची–अरशद जमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित प्रमुख योजनाओं की सूची: व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने हेतू भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो सालो में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई पुरानी और अच्‍छी योजना जो पहले से मौजूद हैं तो उन योजनाओ को ही और बेहतर बनाकर सामने लेकर आये। लेकिन इन पिछले दो वर्षों में योजनाओं के बूते जनता को क्‍या कुछ मिला, यह जानना भी बेहद जरूरी है। तो आइए एक नजर डालते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले दो सालो में लाई गई योजनाओं और उनसे जनता को मिलने वाले लाभ पर।

भारत सरकार की योजनाएं द्वारा घोषित प्रमुख योजनाएं और उनके उद्देश्य:

1) डिजिटल इंडिया योजना:

  • प्रधानमंत्री की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक ‘डिजिटल इंडिया’ की शुरुआत 21 अगस्त 2014 को हुई।
  • इस अभियान का मकसद भारत को एक इलेक्‍ट्रॉनिक अर्थव्यवस्था में बदलना है।
  • सरकार की मंशा है कि सभी सरकारी विभाग और भारत की जनता एक दूसरे से डिजिटल रूप से या इलेक्‍ट्रॉनिक तौर पर जुड़ें ताकि प्रभावी प्रशासन चलाया जा सके।
  • इसका एक लक्ष्य कागजी कार्रवाई कम से कम करके सभी सरकारी सेवाओं को जनता तक इलेक्‍ट्रॉनिकली पहुंचाना है।
  • सबसे महत्‍वपूर्ण यह कि इसके तहत देश के सभी गांवों और ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ना है।
  • डिजिटल भारत के तीन प्रमुख घटक बताए गए हैंडिजिटल बुनियादी सुविधाएं, डिजिटल साक्षरता और सेवाओं का डिजिटल वितरण।
  • सरकार का मत है‍ कि ऐसा करने से सरकारी कामकाज में पारदर्शि‍ता बढ़ेगी, जिससे लाल फीताशाही का खात्‍मा होगा।
  • सरकार ई-गवर्नेंस और ई-क्रांति के जरिए तकनकी के माध्‍यम से जनता के कामकाज का जल्‍द से जल्‍द निस्‍तार करना चाहती है।

2) प्रधानमंत्री जन धन योजना:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की। इसकी घोषणा उन्होंने 15 अगस्त 2014 को अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में की थी।
  • यह एक वित्तीय समावेशन कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के शुरू होने के पहले दिन ही डेढ़ करोड़ बैंक खाते खोले गए थे और हर खाता धारक को 1,00,000 रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया गया।
  • इस योजना के तहत अब तक 3।02 करोड़ खाते खोले गए और उनमें करीब 1,500 करोड़ रुपये जमा किए गए।
  • इस योजना के अनुसार कोई भी व्यक्ति जीरो बैलेंस के साथ बैंक खाता खोल सकता है।
  • RuPay डेबिट कार्ड की शुरुआत।

3) स्वच्छ भारत अभियान:

  • प्रधानमंत्री ने 24 सितंबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान को मंजूरी दी जो, पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए निर्मल भारत कार्यक्रम का संशोधित रूप है।
  • स्वच्छ भारत अभियान को औपचारिक रुप से महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया।
  • इसके तहत 2019 तक यानी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक भारत को स्वच्छ बनाने का लक्ष्‍य किया गया है।
  • इसके तहत सराकर ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों तक शौचालय और साफ-सफाई की सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही है।
  • इसमें जनता में सफाई के लिए, साफ सड़कों और गलियों के लिए, अतिक्रमण हटाने के लिए जागरुकता पैदा करना भी शामिल है।
  • शहरी विकास मंत्रालय ने हाल ही सबसे साफ शहरों की सूची जारी की, जिसमें मैसूर नंबर वन शहर बना। इसके बाद तिरुचिपल्‍ली और नवी मुंबई को क्रम से दूसरे और तीसरे नंबर पर रखा गया।

4) मेक इन इंडिया:

  • मूल रूप से यह एक नारा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। इसके तहत भारत में वैश्विक निवेश और विनिर्माण को आकर्षित करने की योजना बनाई गई, जिसे 25 सितंबर 2014 को लॉन्‍च किया गया।
  • बाद में आगे चलकर यह एक इंटरनेशनल मार्केटिंग अभियान बन गया। मेक इन इंडिया अभियान इसलिए शुरू किया गया, जिससे भारत में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हों और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले।
  • मेक इन इंडिया की कोशिश है कि भारत एक आत्मनिर्भर देश बने। इसका एक उद्देश्य देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति देना और घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों की हालत दुरुस्त करना भी है।
  • मेक इन इंडिया अभियान पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन है और सरकार ने ऐसे 25 सेक्टरों की पहचान की है, जिनमें ग्‍लोबल लीडर बनने की क्षमता है।

5) प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना:

  • इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने 1 मई 2016 को यूपी के बलिया से की।
  • उज्ज्वला योजना के तहत 3 करोड़ BPL परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्‍शन दिया।
  • प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि आने वाले में तीन वर्षों में 5 करोड़ गरीब परिवारों को जहां लकड़ी का चूल्हा जलता है, मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा।

6) सांसद आदर्श ग्राम योजना:

  • प्रधानमंत्री मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की।
  • इस योजना के मुताबिक, हर सांसद को साल 2019 तक तीन गांवों को विकसित करना होगा।
  • इसकी थ्‍योरी यह है कि भारत के गांवों को भौतिक और संस्थागत बुनियादी ढांचे के साथ पूरी तरह विकसित किया जा सके।
  • इस योजना के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी हैं, जिन्हें ग्रामीण विकास विभाग ने तैयार किया है।
  • प्रधानमंत्री ने 11 अक्टूबर 2014 को इन दिशा निर्देर्शों को जारी किया और सभी सांसदों से अपील की कि वे 2016 तक अपने संसदीय क्षेत्र में एक मॉडल गांव और 2019 तक दो और गांव तैयार करें।

7) अटल पेंशन योजना:

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना की सफलता से उत्‍साहित देश की युवा पीढ़ी को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई मोदी सरकार की यह एक और अहम योजना है।
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फरवरी 2015 के बजट भाषण में कहा था, ‘दुखद है कि जब हमारी युवा पीढ़ी बूढ़ी होगी उसके पास भी कोई पेंशन नहीं होगी।’ यह योजना इसी कमी को दूर करने के लक्ष्‍य के साथ शुरू की गई।
  • इससे ये सुनिश्चित होगा कि किसी भी भारतीय नागरिक को बीमारी, दुर्घटना या वृद्धावस्था में अभाव की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
  • इसे आदर्श बनाते हुए राष्ट्रीय पेंशन योजना के तौर पर अटल पेंशन योजना एक जून 2015 से प्रभावी हो गई।
  • इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन फायदों के दायरे में लाना है।
  • इससे उन्हें हर महीने न्यूनतम भागीदारी के साथ सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठाने की अनुमति मिलेगी।

8) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना:

  • प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की।
  • 100 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि‍ के साथ यह योजना देशभर के 100 जिलों में शुरू की गई।
  • हरियाणा में जहां बाल लिंगानुपात (सीएसआर) बेहद कम है, इस योजना का लक्ष्य लड़कियों को पढ़ाई के जरिए सामाजिक और वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है।
  • सरकार के इस नजरिए से महिलाओं की कल्याण सेवाओं के प्रति जागरुकता पैदा करने और निष्पादन क्षमता में सुधार को बढ़ावा मिलेगा।

9) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना:

  • गरीबी के खिलाफ लड़ाई और बेहतर रोजगार अवसर के लिए देश के लोगों खासकर युवाओं को कुशल बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई।
  • 15 जुलाई 2015 को इसकी शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा, ‘अगर देश के लोगों की क्षमता को समुचित और बदलते समय की आवश्यकता के अनुसार कौशल का प्रशिक्षण दे कर निखारा जाता है तो भारत के पास दुनिया को 4 से 5 करोड़ कार्यबल उपलब्ध करवाने की क्षमता होगी।’
  • सरकार इसके तहत देश के इंडस्‍ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर्स को बढ़ावा देती है, ताकि युवाओं को स्‍किलफुल बनाया जा सके।

10) स्टैंड अप इंडिया स्कीम

  • इसकी शुरुआत 5 अप्रैल 2016 को नोएडा के सेक्टर-62 में की गई।
  • इस योजना के लिए प्रधानमंत्री ने एक वेब पोर्टल की शुरुआत की।
  • इस स्कीम को लेकर भारत के उद्यमी वर्ग में खासा उत्साह है। इसका उद्देश्‍य नए उद्यमियों को स्थापित करने में मदद करना है।
  • इससे देशभर में रोजगार बढ़ेगा। योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये से 100 लाख रुपये तक की सीमा में ऋणों के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
  • 10 हजार करोड़ रुपये की शुरुआती धनराशि के साथ भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के माध्यम से फिर से वित्त सुविधा।
  • एनसीजीटीसी के माध्यम से लोन गारंटी के लिए 5000 करोड़ रुपये के कोष का निर्माण।

11) सुकन्‍या समृद्धि योजना

  • इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को की।
  • यह असल में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना का ही विस्‍तार है, जिसका मकसद देश में बेटियों के लिए सकारात्‍मक माहौल तैयार करना है।
  • इसमें बेटी के नाम से बैंक खाता खोलने पर सबसे अधिक 9।2 फीसदी का ब्‍याज दर मिलता है।
  • इससे इनकम टैक्‍स में छूट मिलती है।
  • इस खाते की मैच्‍योरिटी खाता खोलने की तारीख से 21 साल या फिर बेटी की शादी की तारीख जो पहले आ जाए होती है।
  • इसमें शुरुआती जमा राशि‍ 1000 रुपये है, जबकि अधि‍कतम 1।5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है।

आगे पढ़ें, मुद्रा बैंक योजना और बीमा योजनाओं के बारे में। 12) मुद्रा बैंक योजना:

  • प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की।
  • इसके तहत मुद्रा बैंक छोटे एंटरप्रेन्‍योर्स को 10 लाख रुपये तक का क्रेडिट देतीहै और माइक्रो फाइनेंस इंस्‍ट‍िट्यूसंश के लिए रेगुलेटरी बॉडी की तरह काम करती है।
  • इसका उद्देश्‍य छोटे एंटरप्रेन्‍योर्स को बढ़ावा देना है।
  • इसमें तीन विकल्‍प हैंशि‍शु में 50 हजार तक का लोन, किशोर में 50 हजार से 5 लाख तक का लोन और तरुण में 5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।

13) प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना:

  • यह सरकार के सहयोग से चलने वाली जीवन बीमा योजना है।
  • इसमें 18 साल से 50 साल तक के भारतीय नागरिक को 2 लाख रुपये का बीमा कवर सिर्फ 330 रुपये के सलाना प्रीमियम पर उपलब्‍ध है।
  • इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 9 मई 2015 को की थी।

14) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना:

  • इसकी शुरुआत भी 9 मई 2015 को ही की गई थी।
  • इसमें 18 से 70 साल की उम्र के नागरिक की दुर्घटनावश मृत्‍यु या पूर्ण विकलांगता की स्‍थि‍ति में 2 लाख का कवर दिया जाता है।
  • आंशि‍क विकलांगता की स्‍थि‍ति में 1 लाख का बीमा कवर है।

15) किसान विकास पत्र योजना:

  • यह एक सर्टिफिकेट योजना है, जो पहली बार 1988 में लॉन्‍च की गई थी। नई सरकार ने से 2014 में री-लॉन्‍च किया है।
  • इसमें 1 हजार, 5 हजार, 10 हजार और 50 हजार की राशि‍ को 100 महीनों में दोगुना करने का प्रावधान है।
  • इसमें किसी एक व्‍यक्‍ति‍ या ज्‍वॉइंट नाम पर भी सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, जिसका कर्ज लेने के क्रम में इस्‍तेमाल किया जा सकता है।
  • इसे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 18 नवंबर 2014 को लॉन्‍च किया।

16) कृषि‍ बीमा योजना:

  • इसके तहत किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। यदि मौमस के प्रकोप से या किसी अन्‍य कारण से फसल को नुकसान पहुंचता है तो यह योजना किसानों की मदद करती है।

17) प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना:

  • मोदी सरकार खुद को किसानों की सरकार बताती रही है। इसी क्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह सिंचाई योजना लॉन्‍च की। इसके तहत देश की सभी कृषि‍ योग्‍य भूमि को सिंचित करने का लक्ष्‍य है।

18) स्‍वायल हेल्‍थ कार्ड स्‍कीम:

  • सरकार इसके तहत किसानों को उनकी कृषि‍ भूमि की उर्वरकता के आधार पर स्‍वायल हेल्‍थ कार्ड जारी करती है।
  • इस कार्ड में मिट्टी की जांच के बाद इस बात की जानकारी रहती है कि मिट्टी को किन उर्वरकों की जरूरत है। साथ ही इसमें कौन से फसल बेहतर हो सकते हैं।
  • मोदी सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ का बजट भी दिया है।

19) HRIDAY (नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्‍मेंटेशन योजना):

  • शहरी विकास मंत्रालय ने 21 जनवरी 2015 को इस योजना की शुरुआत की।
  • इसका मुख्‍य उद्देश्‍य हेरिटेड सिटीज के विकास पर है।
  • मार्च 2017 तक इस योजना के मद में 500 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
  • अजमेर, अमरावती, अमृतसर, बदामी, द्वारका, गया, कांचीपुरम, मथुरा, पुरी, वाराणसी, वेलंकणी और वारंगल में इसके तहत काम हो रहा है।

20) इंद्रधनुष:

  • इस योजना का उद्देश्‍य बच्‍चों में रोग-प्रतिरक्षण की प्रक्रिया को तेज गति देना है।
  • इसमें 2020 तक बच्‍चों को सात बीमारियोंडिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस बी से लड़ने के लिए वैक्‍सनेशन की व्‍यवस्‍था की गई है।
  • इसे 25 दिसंबर 2014 को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने लॉन्‍च किया।

21) दीन दयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना:

  • भारत के गांवों को अबाध बिजली आपूर्ति लक्ष्‍य करते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है।
  • सरकार गांवों तक 24×7 बिजली पहुंचाने के लिए इस योजना के तहत 75 हजार 600 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।
  • यह योजना राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर लाई गई।

22) दीन दयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल्‍या योजना:

  • यह योजना ग्रामीण जगत के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए लक्षि‍त है।
  • 25 सितंबर 2014 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू ने इसकी शुरुआत की।
  • इसके तहत 18 साल से 35 साल के ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

23) महात्‍मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना:

  • यह योजना विदेश मंत्रालय के अधीन है। इसके तहत विदेशों में रह रहे भारतीय मजदूरों के लिए पेंशन और जीवन बीमा की व्‍यवस्‍था है।
  • यह एक वॉलेंटियरी स्‍कीम है।

24) उड़ान प्रोजेक्‍ट:

  • जम्मू एवं कश्मीर में ‘उड़ान’ योजना की शुरुआत विशेष उद्योग पहल के तहत 40,000 युवाओं को पांच साल में प्रमुख उच्च विकास क्षेत्रों में कौशल प्रदान करने और उनमें रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
  • राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (एनएसडीसी) और निगमित क्षेत्र द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन पीपीपी मोड में किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित अन्य योजनाएं:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाये।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि योजना।
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना।
  • अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)।
  • स्वदेश दर्शन योजना।
  • पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटशन ड्राइव (प्रसाद योजना)।
  • नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटशन योजना (ह्रदय योजना)।
  • उड़ान स्कीम।
  • नेशनल बाल स्वछता मिशन।
  • वन रैंक वन पेंशन (OROP) स्कीम।
  • स्मार्ट सिटी मिशन।
  • गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम।
  • स्टार्टअप इंडिया।
  • डिजिलोकर।
  • इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम।
  • श्यामा प्रसाद मुखेर्जी रुर्बन मिशन।
  • सागरमाला प्रोजेक्ट।
  • ‘प्रकाश पथ’ – ‘वे टू लाइट’।
  • उज्वल डिस्कॉम असुरन्स योजना।
  • विकल्प स्कीम।
  • नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम।
  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन।
  • पहल – डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर LPG (DBTL) कंस्यूमर्स स्कीम।
  • नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग)।
  • प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना।
  • नमामि गंगे प्रोजेक्ट।
  • सेतु भारतं प्रोजेक्ट।
  • रियल एस्टेट बिल।
  • आधार बिल।
  • क्लीन माय कोच।
  • राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान।
  • प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना।
  • राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना।
  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना।
  • डिजिटल लॉकर योजना।
  • प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना।
  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना।
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय जल संरक्षण योजना।
  • प्राइम मिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम।
  • प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फ़ेलोशिप योजना।
  • सोशल सिक्योरिटी योजना
  • नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन योजना

नरेंद्र मोदी की योजनाएं प्रश्नोत्तर (FAQs):

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस देश की 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की?

जनधन योजना की शुरुआत कब हुई थी?

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना कब शुरू की गयी ?

बेहिसाब धन का उपयोग किसी उत्पादन कार्य में करने के लिए सरकार ने कौन-सी योजना शुरू की है?

गरीबी हटाने के लिए पहली बार किस योजना में जोर दिया गया था?

 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *