अपनी जिम्मेदारियों को समझें, समर्पण भाव से करें सेवा निर्वहन-अरशद जमाल
मऊनाथ भंजन। बाडी शापिंग के आधार पर प्रतिनियुक्ति पर जल निगम के 09 सरप्लस कर्मियों श्री राहुल शर्मा, जमाल अहमद, हरिकृष्ण मोहन, हरिन्द्र राय, प्रद्युम्न सिंह, जयराम, विश्वप्रकाश लाल श्रीवास्तव, रामअवध चौहान एवं दीनानाथ को नगर पालिका परिषद, मऊ में ट्रैक्टर क्लिीनर, सफाई नायक व पम्प आपरेटर के पदों पर नियोजित किया गया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने प्रतिनियुक्ति पर आये कर्मचारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अब आप अपनी जिम्मेदारियों को समझें एवं दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वाह करें। उन्हांेने कहा कि पालिका से सम्बद्ध प्रत्येक कर्मचारी को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करना होगा। किसी को भी काम से रियायत नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि मेरी नजर में हर वह कर्मचारी जो अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने में समर्पित है निसंदेह सम्मान का पात्र है। श्री जमाल ने कहा कि आप जो भी काम कर रहे हों उस काम में पूरी तरह लीन हो कर स्वयं को उससे जोड़ कर अपनी सेवायें जारी रखें। इस प्रकार वह काम व्यक्तिगत दिल्चस्पी का केन्द्र बन कर आपकी इच्छा बन जायेगा। जिसे करने से आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। इस प्रकार काम आपको अपनी ओर खींचेगा तथा उसे पूरा करने में अपनी इच्छा के अनुरूप आप स्वयं को सहज पायेंगे। श्री जमाल ने कहा कि काम के दौरान यदि कोई समस्या आती है तो अविलम्ब मुझसे सम्पर्क कर साझा करें ताकि उसके त्वरित हल के साथ बिना किसी रोक-टोक अथवा बाधा के कार्याें का संचालन जारी रहे। उन्होंने जोर देते हुये कहा कि मैं नहीं चाहता कि पालिका से सम्बद्ध किसी व्यक्ति को कोई परेशानी हो।
इस अवसर पर सभासदगण-सफाई निरीक्षक-सत्यप्रकाश व नरेन्द्रकुमार, निर्माण एवं अधिष्ठान लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जलकल लिपिक-कमलेश पाण्डेय एवं प्रतिनियुक्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
दिनाँकः 15.07.2023
*अहमद शकेब अर्सलान*
(मीडिया प्रभारी)
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ