Ayushman Card कैसे बनाएं? यहां जानें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के बारे में सबकुछ- अरशद जमाल

भारत सरकार आयुष्मान कार्ड धारक को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज मुहैया करवाती है। यहां हम आपको आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

 

सरकार देश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) या प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (PMJAY) चलाई है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है, जिसे अलग-अलग राज्य सरकार ने अपने यहां लागू की हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने लिए आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

स्कीम का नाम Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY)
स्कीम लॉन्च की तारीख 23 सितंबर, 2018
रजिस्टर्ड फैमिली 10 करोड़ से ज्यादा परिवार
हेल्पलाइन नंबर 1800-111-565, 14555
एड्रेस National Health Authority of India, 3rd, 7th and 9th Floor, Tower-L, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001
वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in

Ayushman Card कैसे बनता है?

अगर आपके राज्य में प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना चल रही हैं, तो आप आयुष्मान कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको पात्रता की जांच करनी होगी। इसके लिए आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र, सरकारी अस्पताल या फिर आयुष्मान भारत के पैनल पर मौजूद अस्पताल में जाना होगा। यहीं से आप आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह योजना भारत सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई है। इसलिए नामांकन की कोई प्रक्रिया नहीं है। लाभार्थियों का चयन SECC 2011 के आधार पर किया जाता है, जो RSBY (Rashtriya Swasthya Bima Yojana) योजना का हिस्सा हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि क्या आप योजना के लिए पात्र हैं, तो इन स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप- 1: PMJAY योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://pmjay.gov.in/) पर जाएं। फिर यहां टॉप पर आपको “Am I Eligible” आइकन पर क्लिक करें।

 

स्टेप- 2: इसके बाद कॉन्टैक्ट डिटेल दर्ज करें और ओटीपी जनरेट करें।
स्टेप- 3: अब आप जिस राज्य में रह रहे हैं, उसे सलेक्ट कर लें।
स्टेप- 4: इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, HHD नंबर या अपना राशन कार्ड नंबर सर्च करें।
स्टेप- 5: फिर रिजल्ट बताएगा कि क्या आप PMJAY योजना के लिए योग्य हैं या नहीं। अगर आप योग्य हैं, तो फिर अपना आयुष्मान भारत योजना कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा, आप चाहें, तो आयुष्मान भारत योजना कंज्यूमर सर्विस नंबर 1800-111-565 या 14555 पर संपर्क कर सकते हैं या आप पैनल में शामिल किसी भी हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स (EHCP) से संपर्क कर सकते हैं।

Ayushman Card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

PMJAY योजना के माध्यम से कैशलेस, पेपरलेस और पोर्टेबल लेनदेन सुनिश्चित करने के लिए लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Yojana Golden Card) जारी किया जाता है। PMJAY ई-कार्ड में मरीज की सभी आवश्यक जानकारी होती है। लिस्टेड अस्पताल में इलाज का लाभ उठाने के लिए आपको यह कार्ड दिखाना जरूर है। आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड को डाउलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप- 1: PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट (https://bis.pmjay.gov.in/BIS/mobileverify) पर जाएं और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।

स्टेप- 2: ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘कैप्चा कोड’ दर्ज करें।
स्टेप- 3: HHD कोड का विकल्प चुनें।
स्टेप- 4: कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को एचएचडी कोड प्रदान करें, जहां वे एचएचडी कोड और अन्य डिटेल की जांच करेंगे।
स्टेप- 5: इसके बाद सीएससी प्रतिनिधि, जिन्हें आयुष्मान मित्र के नाम से जाना जाता है, बाकी प्रक्रिया को वे पूरा करेंगे।
स्टेप- 6: आयुष्मान भारत कार्ड पाने के लिए आपको 30 रुपये का भुगतान करना होगा।

PMJAY List 2023 में अपना नाम कैसे चेक करें?

आपका नाम PMJAY List 2023 में है या नहीं, इसे जांचने के लिए निम्न तरीकों को फॉलो कर सकते हैंः

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC): निकटतम सीएससी पर जाएं या फिर आप किसी भी लिस्टेड अस्पताल में जाकर जांच कर सकते हैं कि हेल्थकेयर स्कीम के लिए पात्र हैं या नहीं।

हेल्पलाइन नंबर: योजना के लिए आपकी पात्रता के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए PMJAY हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं। आप 14555 या 1800-111-565 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऑनलाइन: अपना नाम जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://www.pmjay.gov.in/) पर जाएं और जांचें कि क्या आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं ।

Ayushman Bharat Yojana के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

PMJAY योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो फिर इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी:

  • पहचान और आयु प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड)
  • आपका मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और आवासीय पता
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • वर्तमान पारिवारिक स्थिति बताने वाला कोई डॉक्यूमेंट

PMJAY के लिए कौन हैं योग्य

PMJAY योजना देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए शुरू की गई है। यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 पर आधारित है। आयुष्मान भारत योजना की पात्रता के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए कुछ मानदंड तय किए हैं, जो इस प्रकार हैंः

PMJAY Rural: सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (एसईसीसी 2011) में सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर परिवारों की रैंकिंग शामिल है। ग्रामीण परिवारों को उनकी सात मानदंडों की स्थिति के आधार पर रैंक किया गया है। इनमें से यह योजना उन सभी लाभार्थियों को कवर करती है, जो कम से कम एक श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।

  • कच्ची दीवारों और छत वाले केवल एक कमरे वाले परिवार।
  • 16 से 59 वर्ष के बीच आयु वर्ग का कोई वयस्क सदस्य नहीं।
  • 16 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं।
  • घर में विकलांग सदस्य और शारीरिक रूप से अक्षम सदस्य।
  • एससी और एसटी
  • भूमिहीन परिवार और आय का प्रमुख स्रोत शारीरिक आकस्मिक श्रम है।

PMJAY Urban: योजना के तहत शहरी परिवारों को व्यवसाय के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। नीचे श्रमिकों की 11 व्यावसायिक श्रेणियां दी गई हैं, जो आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र हैं:

  • भीख मांगने वाले।
  • घरेलू कार्य करने वाला।
  • कूड़ा उठाने वाला।
  • मोची/स्ट्रीट विक्रेता/रेहड़ी-ठेला लगाने वाला आदि।
  • प्लंबर/निर्माण श्रमिक/राजमिस्त्री/पेंटर/श्रमिक/वेल्डर/सुरक्षा गार्ड/कुली
  • स्वीपर/माली/स्वच्छता कार्यकर्ता
  • कारीगर/हस्तशिल्प श्रमिक/दर्जी/घर-आधारित श्रमिक
  • ड्राइवर/परिवहन कर्मी/कंडक्टर/गाड़ी या रिक्शा चालक/ड्राइवर या कंडक्टर का सहायक
  • दुकान कर्मचारी/छोटे प्रतिष्ठान में चपरासी/सहायक/परिचारक/डिलीवरी सहायक/वेटर
  • मैकेनिक/इलेक्ट्रीशियन/मरम्मत कर्मी/असेंबलर
  • चौकीदार/धोबी

Ayushman Bharat Yojana के लाभ 

  • यह भारत सरकार द्वारा फाइनेंस दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक है।
  • इस योजना में प्रति परिवार हर वर्ष 5 लाख रुपये का कवरेज मिलता है। इलाज प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में करवाया जा सकता है।
  • लगभग 50 करोड़ लाभार्थी (10 करोड़ से अधिक परिवार) इस योजना के लिए योग्य हैं।
  • कैशलेस हॉस्पिटेलाइजेशन की सुविधा।
  • 3 दिन प्री-हॉस्पिटेलाइजेशन कवरेज (मेडिसिन या डाइग्नोसिस)।
  • 15 दिन पोस्ट- हॉस्पिटेलाइजेशन कवरेज (मेडिसिन या डाइग्नोसिस)।
  • परिवार के आकार, लिंग या उम्र पर कोई प्रतिबंध नहीं।
  • देशभर में लिस्टेड किसी भी सार्वजनिक और निजी अस्पताल में सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • पहले दिन से ऑल प्री-एग्जिस्टिंग कंडिशन कवरेज।
  • इस योजना में 1,393 medical procedures शामिल हैं।
  • इसमें डाइग्नोस्टिक सर्विसेज, मेडिसिन, कमरे के शुल्क, चिकित्सक की फीस, सर्जन शुल्क, आपूर्ति, आईसीयू और ओटी शुल्क की लागत शामिल है।

आयुष्मान भारत योजना किन राज्यों में उपलब्ध हैं

आयुष्मान भारत योजना पूरे भारत में लागू है, लेकिन देश के कुछ राज्य जिनमें दिल्ली, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल ने इस योजना को लागू नहीं किया है, जिसके चलते यह योजना इन राज्यों में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में दिल्ली, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के सभी राज्यों में इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

सवाल-जवाब (FAQs)

आयुष्मान भारत का लाभ किसे मिलता है?

आयुष्मान भारत योजना जिस-जिस राज्य में लागू है उस राज्य के भूमिहीन नागरिक, दिव्यांग सदस्तय ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति, अनुसूचित जाति, जनजाति, कच्चे मकान में रहने वाले, दिहाड़ी मजदूर, निराश्रित, आदिवासी और ट्रांसजेंडर लोगों को इस योजना का लाभ मिलता है।

PMJAY में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

PMJAY में अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए स्टेट हेल्थ एजेंसी (SHA) से संपर्क करना होगा।

PMJAY में डाटा कैसे अपडेट करें?

अगर आप योजना के लाभार्थी हैं, तो अपना डाटा अपडेट करने के लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर विजिट करना होगा या आप आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर 14555 या 1800-111-565 पर कॉल कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत क्या सेवाएं दी जाती हैं?

Ayushman Bharat Scheme के तहत कार्ड होल्डर को मेडिकल केयर सर्विस मिलती है, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद में, डे-केयर सर्जरी, नवजात शिशु सेवाएं आदि शामिल हैं।

क्या आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के लाभार्थियों को आईडी कार्ड दिया जाएगा?

PMJAY के लिए योग्य फैमिली एक डेडिकेटेड आईडी कार्ड दिया जाताहै। अस्पताल में भर्ती होने के समय पीएमजेएवाई ई-कार्ड दिया जाएगा।

मैं अपना HH आईडी नंबर कैसे ढूंढूं?

HH आईडी या Household ID number उन परिवारों को दिया जाता है, जिनकी पहचान SECC के तहत की जाती है और इसमें 24 अंक होते हैं।

क्या PMJAY पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करता है?

हां, यह योजना पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करती है।

PMJAY योजना के अंतर्गत किन बीमारियों को शामिल नहीं किया जाता है?

कॉस्मेटिक सर्जरी, drug rehabilitation, फर्टिलिटी ट्रीटमेंट और अंग प्रत्यारोपण जैसी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को आयुष्मान भारत योजना से बाहर रखा गया है।

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए मृत्यु लाभ क्या है?

आयुष्मान कार धारकों के लाभार्थी को कोई मृत्यु लाभ नहीं मिलता है।

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *