Deprecated: version_compare(): Passing null to parameter #2 ($version2) of type string is deprecated in /home/u304813100/domains/arshadjamalchairmanmau.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/experiments/manager.php on line 170
राष्ट्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी (सीईओ) डा0 लेयाकत अली आफाकी का स्वागत समारोह सम्पन्न- अरशद जमाल - arshadjamalchairmanmau.com

राष्ट्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी (सीईओ) डा0 लेयाकत अली आफाकी का स्वागत समारोह सम्पन्न– अरशद जमाल

राष्ट्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी (सीईओ) डा0 लेयाकत अली आफाकी का स्वागत समारोह सम्पन्न
सुचारू रूप से हज कराना मेरी प्राथमिकता-डा0 आफाकी
उच्च शिक्षा प्राप्ति के उपरान्त बड़े पद पर पहुँकर भी श्री आफाकी जमीन से हैं जुड़े-अरशद जमाल

मऊनाथ भंजन। मऊ नगर स्थित स्कालर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसके संयुक्त संयोजक पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, ओवैस तरफदार व मंजूर फारान थे। यह स्वागत समारोह विशिष्ट अतिथि डा0 लेयाकल अली आफाकी (आईआरएस) की पदोन्नति के उपरान्त उन्हें राष्ट्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी (सीईओ) बनाये जाने हेतु सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस समारोह की अध्यक्षता मौलाना जमाल अहमद नदवी ने की तथा संचालन ओवैस तरफदार ने किया।

डा0 लेयाकत अली आफाकी ने कहा कि अपने शहर में इस तरह का सम्मान पाकर मैं सभी लोगों का अत्यन्त आभारी हूँ तथा स्वागत समारोह के आयोजकों का शुक्रिया अदा करता हूँ। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी (सीईओ) के पद पर रह कर मैं पूरे देश से हज को जाने वाले आजमीन-ए-हज के लिये हर प्रकार की आसानियां पैदा करने में तत्पर रहूंगा। आगामी हज को बिना किसी दुश्वारी के सम्पन्न कराने के लिये सभी अपेक्षित कार्य करूंगा जिससे हज का सफर आसान एवं सुगम हो सके। डा0 लेयाकत अली अली आफाकी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने मुझे निर्देशित किया है कि हज पर जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिये और आगामी हज में और अधिक सुविधायें प्रदान की जानी चाहिये।

उन्होंने कहा कि मा0 मंत्री जी और केन्द्र की सरकार चाहते हैं कि हम अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से निर्वहन करें और मेरा प्रयास होगा कि सरका ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरूंगा। ज्ञातब्य रहे कि डा0 लेयाकत अली आफाकी आईआरएस कर आज ये इतने बड़े पद पर आसीन हुये हैं


मैनेजर ओवैस तरफदार ने राष्ट्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी लेयाकल अली आफाकी के संदर्भ में बताते हुये कहा कि बहुत ऐसे समारोह होते हैं जिसमें कम ही लोगे शामिल होते हैं पर वे अत्यन्त महत्वपूर्ण होते हैें। यह समारोह भी उन्हीें में से एक है क्यों कि एक जमीन से उठा हुआ बच्चा पावरलूम चला कर, इलेक्ट्रियन का काम करके एवं लूम की मोटर वाइण्ड करके हाई स्कूल किया, जबकि आर्थिक तंगी के चलते मुंशी कर लेने के बाद इनकी शिक्षा में एक लम्बा अन्तराल रहा फिर भी इन्होंने अपने उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु संर्घ जारी रखा। कई सालों तक नौकरी की कुछ पैसे इकट्ठे हुये तो अदरी इण्टर कालेज में प्रवेश लिया, परन्तु पुस्तकें उपलब्ध नहीं थीं तो मित्रों से पुस्तकें एवं टेपरेकार्डर उधार मांग कर पुस्तकों के अध्याय को तेज आवाज से पढ़कर रेकार्ड किया उसके उपरान्त सांचा चलाते हुये उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण की। उन्होंने बताया कि आज हमारे बहुत सारे बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं पर शिक्षार्जन की जो तड़प मैंने लेयाकत में देखी यदि ऐसी लाल्सा हमारे बच्चों में उत्पन्न हो जाये तो बहुत सारे बच्चे लेयाकत अली आफाकी बन सकते हैं शर्त यह है कि ये इन्हें अपना रोल माडल बना कर ऐसे ही जज्बे के साथ संघर्ष करें।
स्वागत समारोह के इस अवसार पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि आम तौर से देखा जाता है कि जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त कर के उच्च पदों पर पहुंच जाते हैं वह जमीन छोड़ देते हैं और अपने घर, परिवार अथवा समाज के लिये बहुत सार्थक नहीं बन पाते परन्तु इसके विपरीत मैंने एक मात्र व्यक्ति लेयाकत अली आफाकी को देखा जो इतने बड़े पद पर आसीन होने के बाद भी इन्होंने जमीन नहीं छोड़ी एवं इनका स्वाभाव पूर्ववत् मृदुल एवं आपसी सहयोग की भावना से परिपूर्ण रूप में बना हुआ है। यह गुण हमें इनसे सीखना चाहिये। श्री जमाल ने कहा कि आप इतने बड़े पद पर गये हैं तो हमें आप से बड़ी उम्मीद भी है। हम आशा करते हैं कि आप द्वारा आजमीन-ए-हज को पूर्ण लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में पूर्व सांसद सालिम अंसारी, मौलाना मजहर आजमी आदि शामिल थे।
समारोह में नगर के गणमान्य लोगों द्वारा डा0 लेयाकत अली आफाकी को बूके एवं फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया गया जिसमें पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, पूर्व सांसद सालिम अंसारी, मोलवी जमाल नदवी, मुफ्ती अनवर अली, मौलाना मजहर मदनी, हाजी फैयाज सुमन, मौलाना मजहर आजमी, मौलाना इफ्तेखार अहमद मिफ्ताही, इशरत कमाल एडवोकेट, हाजी अब्दुल कैयूम (डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर), मंजूर अहमद, फारान, औवेस तरफदार, शकील यूनाइटेड, रेयाज अहमद (पिता लेयाकत अली आफाकी), जमील सेठ, शहाबुद्दीन इंजीनियर, शमीम अहमद (सीए), परवेज तरफदार, बब्लू सेठ, इश्तेयाक अहमद आबदी, गुफरानुल हई, जफर अहमद जनता, तारिक चन्देरी, मोलवी इकबाल अहमद, राशिद गिरहस्त, फोजैल, नफीस क्लेक्शन मुन्ना, हंजला (सीए), अफजल राना आदि शामिल थे।
समारोह की अध्यक्षता मौलाना जमाल नदवी ने की तथा संचालन ओवैस तरफदार ने किया।

दिनाँकः 03.10.2023

अहमद शकेब अर्सलान
(मीडिया प्रभारी)
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *