पालिका में आयोजित जनसुनवाई में 11 शिकायतें प्राप्त



मऊनाथ भंजन। नगरवासियों की समस्याआंे के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने ‘‘संभव कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है जिसके तहत पूरे प्रदेश में प्रत्येक सोमवार को नगर निकायों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद, मऊ में भी अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा जनसुनवाई की गयी जिस में उन्होंने 4 आगन्तुक शिकायतकर्ताओं को मौके पर ही राहत दे कर 7 को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को अग्रसारित कर दिया। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी ने अपने निर्देश में कहा कि पालिका में आने वाली सभी शिकायतों को नियमानुसार तुरन्त दूर कर शिकायतकर्ताओं को राहत पहुंचायें।

निस्तारण के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत आने पर अविलम्ब मुझे सूचित करें।
उक्त जन सुनवाई में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, कर अधीक्षक-संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश व नरेन्द्र कुमार, जे0ई0 जल-पंकज कुमार वर्मा, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जलकल लिपिक-कमलेश कुमार पाण्डेय, जे0ई0 निर्माण मनोज कुमार समेत सम्बन्धित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

दिनांकः 11.12.2023

*अहमद शकेब अर्सलान*
(मीडिया प्रभारी)
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *