आज वार्ड नंबर 23 मोहसिनपुरा (रेलवे कॉलोनी) में पालिका अध्यक्ष श्री अरशद जमाल ने 11.67 लाख रुपये की लागत से कन्या कम्पोजिट विद्यालय में छत्त मरम्मत, टाइल्स, शौचालय एवं रंगाई पोताई इत्यादि कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वार्ड सभासद श्री नीरज गुप्ता भी उपस्थित रहे।
पालिका अध्यक्ष श्री अरशद जमाल ने बताया कि अब तक 20 से अधिक सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि सभी सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के विकास कार्यों से छात्रों की शिक्षा में सुधार होगा और उन्हें बेहतर वातावरण मिलेगा।
Leave a Reply