विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिलगेट्स की संस्था “मिलिंडा बिलगेट्स फाउंडेशन” द्वारा हिंदुस्तान में बुनकर महिलाओ की दशा पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बना रही है। इस फ़िल्म को NDTV पर प्रसारित किया जाएगा।
डेल्ही से आज NDTV की एक टीम मऊ पहुची। कई बुनकर परिवार की महिलाओं से बात चीत के बाद टीम ने मसकन पर मेरे विचार भी रिकॉर्ड किये। बुनकर महिलाओ के स्वास्थ्य, शिक्षा, अधिकार और सम्मान पर भरपूर चर्चा हुई।