होगा ‘एक शाम तालीम के नाम’ प्रोग्राम का आयोजन-द्वारा अरशद जमाल

 
होगा ‘एक शाम तालीम के नाम’ प्रोग्राम का आयोजन
शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाएंगे इण्टर के मेधावी छात्र एवं छात्रायें- अरशद जमाल
 
मऊनाथ भंजन। आगामी 5 सितंबर को होने वाले प्रोग्राम ‘एक शाम तालीम के नाम’ को लेकर एक आवश्यक मीटिंग आज मसकन पर आयोजित की गयी। प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए माईनारटी स्टूडेंट्स फोरम मऊ के निदेशक व पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर मऊ वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से माईनारिटी स्टूडेंट्स फोरम द्वारा आगामी 5 सितंबर 2017 को शाम 5 बजे से छीतनपुरा नई ईदगाह के सहन में एक शाम तालीम के नाम प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रोग्राम में इण्टरमीडिएट परीक्षा 2017 में नगर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को क्रमशः 10 हजार, 5 हजार व 3 हजार रुपए नकद राशि के अतिरिक्त स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। ज्ञातब्य रहे कि पिछले वर्ष से आरम्भ होने वाले एक शाम तालीम के नाम कार्यक्रम को इस उद्दश्य से आरम्भ किया गया है कि मऊ के छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति हेतु उचित मार्गदर्शन के साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रयोत्साहित किया जाये। गत वर्ष इस आयोजन में मऊ नगर के उन होनहारों को सम्मानित किया गया था जो षिक्षा के माध्यम से उच्च षिख में पहुचने में सफल हुये थे। उन्हें सिर-ए-मऊ के खिताब से सम्मानित भी किया जा चका है जिसमें नगर एवं बाहर से सम्भ्रंत लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी दिल्चस्पी दर्ज करायी थी।
इस सम्मान समारोह में बारहवीं कक्षा के सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई., एंव यूपी बोर्ड के छात्र एवं छात्राओं के लिए एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। इसी के साथ इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त प्रधानाचार्याें और शिक्षाविदों के मध्य संवाद का भी कार्यक्रम होगा।
इस आयोजन में सी.बी.एस.ई. बोर्ड कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सनबीम स्कूल की छात्रा सँगमित्रा चन्द्रा, द्वितीय पुरस्कार वैष्णवी राय (सनबीम स्कूल) व तृतीय पुरस्कार मुस्कान खण्डेलवाल, (सनबीम स्कूल), सी.बी.एस.ई. विज्ञान संकाय से प्रथम मारिया हफीज (लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल), द्वितीय रक्शी शमीम (लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल), तृतीय नवीन कुमार मल (लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल), सी.बी.एस.ई. वाणिज्य संकाय से प्रथम स्वपानील बरनवाल (लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल), द्वितीय अदीबा समीर (अमृत पब्लिक स्कूल), तृतीय अपूरवा त्रिपाठी (केन्द्रीय विद्यालय), आई.सी.एस.ई. बोर्ड विज्ञान संकाय से प्रथम स्थान प्राप्त अभिनव मेहरोत्रा (फातिमा स्कूल), द्वितीय आर्यन सिंह (फातिमा स्कूल), तृतीय हनीफा परवीन (फातिमा स्कूल), आई.सी.एस.ई. बोर्ड वाणिज्य संकाय से प्रथम कीर्तिमान पाण्डेय (फातिमा स्कूल), द्वितीय श्रेया जैन (फातिमा स्कूल), तृतीय श्रद्धा गुप्ता (फातिमा स्कूल), यूपी बोर्ड विज्ञान संकाय से प्रथम गौसिया रहमान (तालिमुद्दीन इण्टर कालेज), द्वितीय अल्फिया तय्यब (सोनीधापा इ. का.), तृतीय आदिती दूबे (सोनी धापा इ. का.), यूपी बोर्ड कला संकाय से प्रथम सना फरहीन (आलिया गल्स इ. का.), द्वितीय सबा बिल्कीस (तालीमुद्दीन निस्वां इ. का.), तृतीय रफअत ज्या (आलिया गल्र्स इ. का.) व अदीबा परवीन, यूपी बोर्ड वाणिज्य संकाय से प्रथम सबा फिरदौस (डी.ए.वी.), द्वितीय अनुराग प्रजापति (डी.ए.वी.) तृतीय आलिया परवीन (डी.ए.वी.) के नाम शामिल हैं, जिनको पुरस्कृत किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि चयनित छात्र एवं छात्रायें अपना संक्षिप्त परिचय जिस में दो फोटो भी संलग्न हों तथा मोबाइल नं0 भी अंकित हो अतिशीघ्र इस ईमेल ंतेींकरंउंसबींपतउंदउंन/हउंपस.बवउ या व्हाट्सएप्प 9044565668, 9718486584 पर भेज दें, ताकि आवश्यक संवाद हेतु संपर्क किया जा सके तथा आमंत्रण-पत्र भी भेजा जा सके।
आज की मीटिंग में विशेष रूप से ओवैस तरफदार, जावेद चंदन, डा इम्दादुलहक, जकी अहमद एडोवकेट, सईदुज्जफर, शहजाद जुबली, ओसामा, साजिद गुफरान, शाहनवाज अहमद, कमाल अख्तर, अंसार वारिस आदि उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *