नगर पालिका सभागार में आज बिजली विभाग, हथकरघा विभाग एवं बुनकर प्रतिनिधि के साथ बैठक

    मऊनाथ भंजन। नगर पालिका सभागार में आज बिजली विभाग, हथकरघा विभाग एवं बुनकर प्रतिनिधि के साथ बैठक की गयी। बैठक में विद्युत विभाग आजमगढ़ मण्डल के चीफ इन्जीनियर पी0पी0 सिंह, असिस्टेंट चीफ राजेश रंजन सिंह, अधीक्षण अभियन्ता बी0आर0 यादव, समस्त अवर अभियन्ता व हथकरघा विभाग से असिस्टंेट कमिश्नर अशोक कुमार तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं सरकार द्वारा नामित बुनकर प्रतिनिधि अरशद जमाल के साथ जनपद के समस्त बुनकर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में श्री पी0पी0 सिंह ने बताया कि उन बुनकरों को फ्लैट रेट के पासबुक की सब्सिडी का लाभ मिलेगा जिनका रजिस्ट्रेशन हथकरघा विभाग में होगा। इसके लिये प्रथम चरण में पुराने बुनकर जो पासबुक पर कनेक्शन ले चुके हैं उनका 6 अंकों का रजिस्ट्रेशन आई0डी0 जारी किया जायेगा। इस सम्बन्ध में हथकरघा विभाग द्वारा कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गयी है। श्री सिंह ने कहा कि बुनकरों की आई0डी जारी करने के लिये उनका मोबाईल नंबर होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मोबाईल नम्बर प्राप्त करने के लिये सभी डिवीज़न आफिसों पर एक काउन्टर बनाया जायेगा। सभी बुनकर बिल जमा करने के समय अपना मोबाईल नम्बर अंकित करायेंगे। जल्द ही बुनकरों को उनका रजिस्ट्रेशन आई0डी0 जारी कर दिया जायेगा। दूसरे चरण में नये बुनकर जो सब्सिडी पर कनेक्शन लेना चाहते हैं उन्हें पहले हथकरघा विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के उपरान्त ही उन्हें नया कनेक्शन दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था 2006 में समाजवादी पार्टी की सरकार में लागू हुई थी जो अबतक चल रही है। उन्होंने कहा कि लोगों में यह भ्रम था कि दूसरी सरकार आयेगी तो इसे समाप्त कर देगी परन्तु यह व्यवस्था अभी तक चल रही है और यह कभी समाप्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बुनकर विद्युत विभाग का ही एक परिवार है। बुनकरांे का व्यवसाय विद्युत पर ही आधारित है इस लिये हमारा प्रयास है कि सरलता से बुनकरों को विद्युत सेवा दी जा सके। श्री सिंह ने पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल की सराहना करते हुए कहा कि श्री अरशद जमाल की ही कोशिशों से मऊ को 20 घण्टे बिजली मिल रही है। मीटिंग में फ्लैट रेट के पासबुक वाले कनेक्शन पर मीटर लगाने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। सभासद ज़हीर सेराज ने सुझाव दिया कि रीडिंग मीटर जो बिजली विभाग द्वारा लगाया जाता है तो बुनकरों को भरोसा नहीं होता इसलिये अधिकतर इसका विरोध करते हैं। पूर्व में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल साहब ने पासबुक बनवाने में अगुवाई की थी इसिलिये बुनकरों को इन पर भरोसा है। अगर श्री जमाल द्वारा इस सम्बन्ध में बयान कर दिया जाता है तो बुनकरों को भरोसा होगा और मीटर लगाने में आसानी होगी। श्री जमाल ने इस अवसर पर बुनकरों से अपील की कि अपने घरों में इलेक्ट्रानिक विद्युत मीटर लगवायें। श्री जमाल ने बताया कि वर्तमान में गांवों को 14 घण्टे, नगरीय क्षेत्रों को 18 घण्टे, जिला मुख्यालयों को 20 घण्टे व मण्डल मुख्यालयों को 22 घण्टे आपूर्ति की जा रही है। बैठक में घोसी से शोएब नेजामी, मुहम्मदाबाद खैराबाद से मौलवी अजीजुर्रहमान, कुर्थीजाफरपुर से जफर प्रधान, खैराबाद से मुनव्वर नेता व कोपागंज से फहीम लाडले व मऊ के बुनकर प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्यायें रखीं जिनका समाधान करने का आश्वासन चीफ इंजी0 श्री पी0पी0 सिंह ने दिया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। बैठक में नगर पालिका सभासद इकबाल अहमद, अहमद सोहैब ऐमन, इस्माईल, शमशाद, हफीजुर्रहमान, बुनकर प्रतिनिधि मु0 अशरफ, शब्बीर अहमद, आज़म, कारी जीमल, हाफिज शकील, मोहम्मद कमाल के साथ साथ काफी संख्या में बुनकर प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *