AU संगम मऊ द्वारा आयोजित ”एक शाम तालिब-ए इल्मो के नाम” का भव्य आयोजन – Arshad Jamal Chairman

 
 
AU संगम मऊ द्वारा आयोजि ”एक शाम तालिब-ए इल्मो के नाम” का भव्य आयोजन 
 
मऊ नाथ भंजन- AU संगम मऊ द्वारा आयोजि ”एक शाम तालिब-ए इल्मो के नाम” का भव्य आयोजन दिनांक 17 सितम्बर 2017  रविवार की शाम होटल कोहिनूर में किया गया। जिसमे मऊ नगर के तमाम स्टूडेंट्स मौजूद रहे।  
 
मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील कुमार सिंह IPS पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद व इस आयोजन की अध्यक्षता प्रोफेसर सरफ़राज़ अहमद साहब ने की. वक्ता के रूप में श्री उज़ैर गिरहस्त साहब, मोहम्मद राशिद (छात्र),  डॉक्टर नफीस अब्दुल हाकिम, राशेदा खातून (छात्रा) ने अपने विचार व्यक्त किये ।
मऊ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन श्री अरशद जमाल ने अपने मंतव्य में कहा की हमारे शहर के बच्चे अच्छी तादाद में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ज़ेरे तालीम हैं इनकी छोटी बड़ी समस्याओं का निवारण करना तथा इनकी आवश्यकताओं की पूर्ति  के लिए इनके हित में हम सब को मिल कर कार्य करना होगा ताकि ये अपने लक्ष्य को सुगमतापूर्वक प्राप्त कर सकें जिससे हमारा शहर मऊ का नाम रोशन हो।  इस भव्य खूबसूरत और यादगार आयोजन के संचालन जकी महफूज़ एडवोकेट साहब ने की। 
 
सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *