‘मस्कन’ में आयोजन समिति और जिला फुटबाल व जनपद की समस्त फुटबाल टीमों के नुमाइन्दों संग बैठक
मऊ नगर पालिका गोल्ड कप आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट हेतु बैठक
मऊनाथ
भंजन। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष, अध्यक्ष प्रतिनिधि व मऊ नगर
पालिका गोल्ड कप आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट के
संयोजक श्री अरशद जमाल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि फुटबाल मैच
कराने की तैयारियों को लेकर आज पालिका अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय ‘मस्कन’
में आयोजन समिति, जिला फुटबाल फेडरेशन व जनपद की समस्त फुटबाल टीमों के
नुमाइन्दों के संग एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुयी। बैठक में इस बार और
अच्छी फुटबाल टीमों को शामिल करने, वातावरण अनुकूल बनाने और दर्शकों को
चुस्त दुरुस्त व्यवस्था देने पर विचार किया गया। इस बैठक में श्री अरशद
जमाल ने सभी नुमाइन्दों से अपील किया कि फुटबाल मैच में अत्यधिक फुटबाल
दर्शकों के आगमन की सम्भावना को देखते हुये वातावरण को अनुकूल बनाये रखने व
शान्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है, जिस पर
सभी सम्मानित नुमाइन्दों ने अपना पूरा पूरा योगदान देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि इस बार मैच को और अधिक रोमांचक बनाने हेतु हम हर सम्भव
प्रयास करेंगे। श्री जमाल ने बताया कि इस मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब
कोलकाता, रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला, बी0एस0एफ0 पंजाब, रेलवे फुटबाल क्लब
कोलकाता, ओएनजीसी मुम्बई, डी0एफ0ए0 वाराणसी जैसी देश की नामी गिरामी टीमों
के दरमियान लीग सिस्टम पर आधारित फुटबाल मैच खेला जायेगा। अरशद जमाल ने
बताया कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता 1968 के बाद यूपी में पहली बार
हमारे टूर्नामेंन्ट में सम्मिलित हो रही है।
की फुटबाल टीमों से यंग अंसार स्पोर्टिंग क्लब, माडर्न स्पोर्टिंग क्लब,
गोल्ड स्टार क्लब, डीलक्स स्पोटिंग क्लब, फ्री इण्डिया क्लब, आजाद स्पोटिंग
क्लब, मिलिट्री क्लब, मदन स्पोर्टिंग क्लब, यंग स्टार क्लब, फ्रेण्ड्स
यूनियन क्लब, राहत क्लब, प्रिमियर स्पोर्टिंग क्लब, डायमण्ड स्टार क्लब,
डायमण्ड क्लब, सागर क्लब, आर्मी क्लब, एनईआर मऊ, वीवर्स स्पोर्टिंग क्लब,
मुहम्मदिया क्लब, दिलदार स्पोर्टिंग क्लब, यंग स्पोर्टिंग क्लब, एमएस क्लब,
नव युवक क्लब, एनईआर इन्दारा, बुनकर यूनाइटेड, मासूम स्पोर्टिंग एवं हसन
स्पोर्टिंग के नुमाइन्दों ने भाग लिया। इसके इलावा डीएफए अध्यक्ष ओवैस
तरफदार, सचिव अली अब्बास, ओजैर अहमद गिरहस्त, मुरलीधर यादव, फैज अहमद,
मास्टर मजहर, फरीदुलहक, जहीर सेराज, मुहम्मद इस्माईल, साजिद गुफरान,
मोहम्मद ओसामा आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता अरशद जमाल ने की तथा
संचालन फैज अहमद ने किया।