Mau Vidhan Sabha 356 Election 2017 Full Booth Wise List

विधानसभा चुनाव 2017 में मऊ सदर से नगरपालिका में मिले मतों का विवरण तथा 
विधानसभा निर्वाचन 2017मऊ सादर 356 की बूथवार मतगणना की सूची। 

मऊनाथ भंजन -पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरशद जमाल ने विधानसभा चुनाव 2017 में मऊ सदर से नगरपालिका में मिले मतों का विवरण तथा विधानसभा निर्वाचन 2017 मऊ सादर 356 की बूथवार मतगणना की सूची उपलब्ध कराते हुवे कहा कि मेरे पुराने घर कादीपुरा के बूथ संख्या 153  से अल्ताफ अंसारी को 625 और नए घर छित्तन पुरा बूथ संख्या 156 से 695 वोट मिला है।  तैय्यब पालकी साहेब के बूथ 142  से  अल्ताफ अंसारी को 95 वोट और मुख़्तार  अंसारी को 163 वोट मिला। ज्ञातव्य रहे कि इतना वोट किसी भी बूथ से न अल्ताफ अंसारी को मिला है और ना ही  मुख़्तार अंसारी को। यहाँ तक के दारुलहदीस जहाँ सोनिया बड़ा, मुदन पूरा, बाज़ की मस्जिद जो सोनिया बड़ा की पोलिंग थी वहां भी सपा ने जीत दर्ज की। अरशद जमाल  ने इन सब  बातों के साथ-साथ ये भी कहा के अब मऊ में जमूद टूट रहा है, नगर के पूर्वी क्षेत्र के ज़्यादातर बूथों पर हमारी जीत हुइ है। 

 

 

सूचि देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

Vidhan Sabha Election 2017 Full Booth Wise 356 Sadar Mau List

Vidhan Sabha Election 2017 Booth Wise Nagar List

Vidhan Sabha Election 2017 Booth Wise 356 Sadar Mau List

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *