पालिका के मीटिंग हाल में मऊ नगर पालिका गोल्ड कप आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट की व्यवस्था को लेकर आयोजन समिति की बैठक

पालिका के मीटिंग हाल में मऊ नगर पालिका गोल्ड कप आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट की व्यवस्था को लेकर आयोजन समिति की बैठक
व्यवस्था
सम्बन्धी रिपोर्ट प्रस्तुत, मऊ नगर पालिका गोल्ड कप आल इण्डिया फुटबाल
टूर्नामेंट हेतु सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त-अरशद जमाल
                    मऊनाथभंजन। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष, अध्यक्ष प्रतिनिधि व मऊ नगर
पालिका गोल्ड कप आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट  के
संयोजक श्री अरशद जमाल ने आज पालिका के मीटिंग हाल में आयोजन समिति की बैठक
में मऊ नगर पालिका गोल्ड कप आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट की व्यवस्थ
स्मबन्धी रिपार्ट प्रस्तुत की। बैठक में मऊ नगर पालिका गोल्ड कप आल इण्डिया
फुटबाल टूर्नामेंट के आयोजन समिति के पदाधिकारीगण, पालिका अध्यक्ष शाहीना
अरशद जमाल, अधिकशासी अधिकारी, क्रिड़ाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं सभासदगण
के संग रिपोर्ट आयोजक श्री अरशद जमाल ने भीड़ को नियन्त्रण करने, सुरक्षा पर
नजर रखने, आगन्तुक टीमों के खाने एवं रहने तथा खेल की पूरी व्यवस्था की
जानकारी को साझा किया। श्री जमाल ने कहा कि मैच में 10 सीसीटीवी कैमरे, 2
बड़े एलईडी स्क्रीन भी लगायी जायेंगी एवं उसके द्वारा रि-प्ले की व्यवस्था
भी की गयी है। उन्होंने अपनी रिपार्ट में कहा कि इस राॅबिग लीग सिस्टम पर
आधारित फुटबाल प्रतियोगिता में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता, रेलवे
कोच फैक्ट्री कपूरथला, बी0एस0एफ0 पंजाब, ओएनजीसी मुम्बई, रेलवे फुटबाल क्लब
कोलकाता, उत्तर प्रदेश एलेवेन आदि देश की सर्व श्रेष्ठ टीमों की भागीदारी
सुनिश्चित करायी गयी है। उन्होंने जानकारी दी कि 1957 के बाद से पहली बार
यू0पी में मोहम्मडन की सीनियर टीम प्रतियोगिता खेलेगी।
              बैठक को
सम्बोधित करते हुये सिटी मजिस्ट्रेट श्री राम अभिलास ने कहा कि यह फुटबाल
मैच अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के समान है, क्यों कि इस में देश के बाहर से
टीमें आकर आपके नगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलेंगी। इससे मऊ के बच्चों
को खेल की प्रेरणा के साथ सीख एवं फुटबाल खेल की समझ भी प्राप्त होगी जिससे
प्रेरित होकर वे भविष्य में नगर एवं राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। नगर
मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस प्रकार से नगर पालिका और आप लोगों का योगदान
सराहनीय है। उन्होंने अपने स्तर से पूर्ण सुरक्षा एवं सहयोग का भी आश्वासन
दिया।
भरत लाल राही व ओवैस तरफदार ने इस सम्बन्ध में पालिका के
कदम को सराहते हुये कहा कि मोहम्मडन जैसी टीम को मऊ में लाकर प्रतियोगी
बनाना पालिका की बड़ी उपलब्धि है क्यों कि इस टीम में लग भग 800 अच्छे
खिलाड़ियों का योगदान रहा है। खेल व्यवस्था में बेहतर सहयेाग हेतु उन्होंने
वान्टियर्स से पूर्ण सहयोग की अपेखा भी की। 
                  इस बैठक में
अधिकशासी अधिकारी विद्यासागर यादव, क्रिड़ाधिकारी राजनरायन, आयोजन समिति के
पदाधिकारीगण, सिटी मजिस्ट्रेट राम अभिलास, सभासदगण, फैज अहमद, मास्टर मजहर,
अहमद सोहैब अर्सलान (ऐमन), अशोक कुमार झा, जेई अशोक कुमार, मुश्ताक अहमद,
मु0 कादिर, इस्माईल, अली अब्बास, शफीक डायमण्ड, उमेन्द्र सिंह, विजय बहादुर
पाल प्रबन्धक, ब्रम्हदेव सिंह प्रबन्धक, डा0 संजय सिंह, शमीम सोहाग आदि
गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष शाहीना अरशद
जमाल ने की।
सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *