पूर्व पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अगर
हमारी वकालत करने वाला कोई हमारा जनप्रतिनिधि लखनऊ में होता तो हमारे
विकास में विध्न नहीं आता। श्री जमाल ने कहा कि हमारी आवाज दबी हुयी है
हमारी वकालत करने वाला कोई नहीं और यह चुनाव आप द्वारा आपके जनप्रतिनिधयों
के कार्याें का आँकलन एवं उनकी योग्यता तथा शिथिलता के प्रति उन्हें
जिम्मेदारी देने या उनसे जिम्मेदारी वापिस लेने का संवैधानिक अवसर है,
जिसमें आपको अब चूक नहीं करना है। उन्होंने कहा कि इस बन्धे पर एक नया पुल
बनाने के लिये बहुत पहले नगर पालिका की तरफ से हम ने शासन को प्रस्ताव भेजा
है, पर वहां हमारी आवश्यकताओं के बारे में वकालत करने वाला न होने से
हमारी तमाम प्रस्तावित विकास योजजनायें दबी पड़ी हैं। आपका यह जनसैलाब इस
बात का द्योतक है कि आप अपने एवं क्षेत्र के विकास हेतु बदलाव की डगर पर
पूरी दृढ़ता के साथ चल पड़े हैं। आप अपने बेटे अलताफ अंसारी को एक पंज साला
के लिये विधायक चुनकर सदन में भेज दीजिये। फिर 6 माह के भीतर सईदी रोड़
चैड़ीकरण, बन्धा चैड़ीकरण एवं क्षेत्र की अन्य आवश्यक बुनियादी जरूरतों पर
काम आरम्भ हो जायेगा और नये पुल के प्रस्ताव की संस्तुति हेतु शासन पर भी
आवश्यक दबाव डाले जाने लगेंगे।
हमारी वकालत करने वाला कोई हमारा जनप्रतिनिधि लखनऊ में होता तो हमारे
विकास में विध्न नहीं आता। श्री जमाल ने कहा कि हमारी आवाज दबी हुयी है
हमारी वकालत करने वाला कोई नहीं और यह चुनाव आप द्वारा आपके जनप्रतिनिधयों
के कार्याें का आँकलन एवं उनकी योग्यता तथा शिथिलता के प्रति उन्हें
जिम्मेदारी देने या उनसे जिम्मेदारी वापिस लेने का संवैधानिक अवसर है,
जिसमें आपको अब चूक नहीं करना है। उन्होंने कहा कि इस बन्धे पर एक नया पुल
बनाने के लिये बहुत पहले नगर पालिका की तरफ से हम ने शासन को प्रस्ताव भेजा
है, पर वहां हमारी आवश्यकताओं के बारे में वकालत करने वाला न होने से
हमारी तमाम प्रस्तावित विकास योजजनायें दबी पड़ी हैं। आपका यह जनसैलाब इस
बात का द्योतक है कि आप अपने एवं क्षेत्र के विकास हेतु बदलाव की डगर पर
पूरी दृढ़ता के साथ चल पड़े हैं। आप अपने बेटे अलताफ अंसारी को एक पंज साला
के लिये विधायक चुनकर सदन में भेज दीजिये। फिर 6 माह के भीतर सईदी रोड़
चैड़ीकरण, बन्धा चैड़ीकरण एवं क्षेत्र की अन्य आवश्यक बुनियादी जरूरतों पर
काम आरम्भ हो जायेगा और नये पुल के प्रस्ताव की संस्तुति हेतु शासन पर भी
आवश्यक दबाव डाले जाने लगेंगे।