मऊनाथ भंजन। आज ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस’’ पर नगर पालिका परिषद, मऊ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पालिका द्वारा रैली निकाल कर नगरवासियांे को जागरूक किया गया। इस रैली को पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने नगर पालिका से मंतब्य की ओर रवाना किया जो संस्कृत पाठशाला होते हुये, टीसीआई मोढ़, औरगंबाद से मिर्जाहादी पुरा चौक पहुंची।

यहां पर लोगों को पालिकाधिकारियों द्वारा जागरूक करते हुये प्रेरणा दी गयी कि आप सामान की खरीदारी करने हेतु अपने घरों से कपड़े का झोला ले कर निकलें। पर्यावरण की रक्षा करने के उद्देश्य को उजागर करते हुये उन्होंने दुकानदारों को प्रेरणा दी कि वे प्लास्टिक के थैले का प्रयोग न करें।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अपने सम्बोधन मंे कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगर को प्लास्टिक बैग से कुक्त करना है। प्लास्टिक की थैलियां व बैग हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। प्लास्टिक की थैलियां हमारे लैण्ड फिल में मौजूद चीजों का एक बड़ा हिस्सा बनती हैं और हमारे जल निकास भागों को भी प्रभावित एवं अवरूद्ध करती हैं।
ज्ञातब्य रहे कि सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश के नेतृत्व में रैली के मिर्जाहादीपुरा पहुंचने के उपरान्त पालिका अधिकारियों द्वारा प्लास्टिक की बरामदगी हेतु छापेमारी की गयी। इस दौरान दुकानदारों व ढेला व खोंचे वालों से पालीथीन जब्त की गयी और 15000/ (पन्द्रह हजार रूपये) का जुर्माना भी किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस के अवसर पर निकाली गयी जागरूकता रैली में सभासदगण, समस्त पालिका अधिकारी सफाई नायक एवं आम लोग शामिल थे।

दिनांकः 3.07.2023

*अहमद शकेब अर्सलान*
(मीडिया प्रभारी)
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *