वार्ड नंबर 1गालिबपुर (मुसरदह) में नसोनपुर पिच रोड पर रामबदन यादव के मकान से संतोष राजभर के मकान तक 2.27 लाख की लागत से मिटटी भराई व खड़ण्जा कार्य का लोकार्पण किया।
इसमें वार्ड के सभासद प्रतिनिधि श्री इंद्रदेव जी. सूरज यादव. बृजेश सिंह. अंकित सिंह. अर्जुन सिंह आदि लोग मौजूद रहे


वार्ड नंबर 5 सहादतपुरा पूर्वी में भलया बीच रोड पर हनुमान मंदिर से स्वर्गीय राजदेव पहलवान अखाड़ा तक 4.43 लाख की लागत से मिटटी भराई व खड़ण्जा कार्य का लोकार्पण किया।
इस वार्ड के सभासद श्री संगम राज. अशोक यादव. अखिलेश यादव. जयनाथ यादव पूर्व प्रधान. तिलक नाथ यादवआदि लोग मौजूद रहे।

वार्ड नंबर 9 चंद्रभानपुर भुजौटी में गोवधन यादव के प्लाट से नरेंद्र राय होते हुए रवि राय के मकान तक 8.14 लाख की लागत से मिट्टी भराई व खड़ण्जा कार्य का लोकार्पण किया।
इस वार्ड के सभासद श्री बृजेश गुप्ता. त्रिभुवन सिंह. शुभम सिंह.राजेश सिंह.रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *