आटो रिक्शा/ई रिक्शा चालक समिति मऊ उत्तर प्रदेश संग बैठक सर्वमान्य किराये के निर्धारण में मैं भी प्रयासरत् हूँ-अरशद जमाल

मऊनाथ भंजन। गत दिनों आटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष द्वारा यात्री किराया बढ़ाये जाने तथा रिक्शा/आटोरिक्शा स्टैण्ड बनाये जाने हेतु नगर पालिका में प्रत्यावेदन किया गया था। अपने प्रतयावेदन में उन्होंने यह अनुरोध किया था कि पेट्रोल एवं डीजल के दामों में प्रयाः अप्रत्याशित वृद्धि के चलते वर्तमान किराया काफी नहीं है। इस लिये नगर के सभी मार्गाें पर आटो रिक्शा/ई-रिक्शा के किराये में वृद्धि किया जाना आवश्यक है।
उक्त के क्रम में आज नगर पालिका परिषद के मीटिंग हाल में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, उमा शंकर ओमर (व्यापार मण्डल, मऊ), परिवहन अधिकारी, आटो रिक्शा/ई-रिक्शा चालक समिति मऊ के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी।


बैठक के उपरान्त पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि इस बैठक में नगर के सभी विभाजित 6 मार्गाें से सम्बन्धित प्रत्येक प्वाइंट्स के पूर्व में निर्धारित किराये पर चर्चा हुयी तथा किराये में वृद्धि कर निर्धारित करने का प्रयास किया गया परन्तु कुछ तकनीकी कारणों से सभी रूटों पर किराये का निर्धारण पूर्ण नहीं हो सका जिसके चलते आज की बैठक को स्थगित कर इस आशय की मीटिंग आगामी 10 अक्टूबर को पुनः बुलायी गयी है।


उक्त बैठक में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, यातायात प्रभारी, सभासदगण अब्दुस्सलाम शामियाना, शमीम अहमद, विनय सिंह एवं उमा शंकर ओमर (व्यापार मण्डल, मऊ), आटो रिक्शा/ई-रिक्शा चालक समिति मऊ उ0प्र0 के पदाधिकारियों में मण्डलाध्यक्ष इश्तियाक अहमद, जिलाध्यक्ष इकबाल अहमद, नगर अध्यक्ष मऊ शहर राम सागर व सदस्यगण में कर्मन यादव, शिवचन चौहान, पल्टू राजभर, शिव शंकर, राजेश सोनकर, शहादत अली व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

दिनाँकः 05.10.2023

अहमद शकेब अर्सलान
(मीडिया प्रभारी)
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *