कार्याें की गुणवत्ता के संदर्भ में ठेकेदारों की भूमिका की होगी जांच-अरशद जमाल

निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में कार्याें की गुणवत्ता पर केन्द्रित रही नजर

घनी आबादी में पानी की सहज निकासी हेतु नालियों की बनावट में किया जायेगा बदलाव

वार्डवाइज कार्याें की डेटा फीडिंग में वार्ड का नाम व मुहल्ले का नाम भी होगा अंकित

कार्याें की गुणवत्ता के संदर्भ में ठेकेदारों की भूमिका की होगी जांच-अरशद जमाल

मऊनाथ भंजन। पालिकाध्यक्ष कक्ष में नगर पालिका के निर्माण विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक अरशद जमाल की अध्यक्षता में निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सम्पन्न हुयी। इस बैठक में नगर क्षेत्र से पानी की निकासी की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये जहां सम्भव हो वहां पर नाली के बहाव हेतु 9 इंच के बजाय 1 फिट की चौड़ाई सुनिश्चित किया जाना, पूरी नाली पर सीसी स्लैब लगा कर प्रत्येक 5 फुट पर एक सफाई प्वाइंट बनाया जाना, पानी के बहाव को दृष्टिगत रखते हुये गलियों का लेवेल ठीक किया जाना, वार्डवाइज कार्याें के डेटा फीडिंग में वार्ड व मुहल्ले का नाम अंकित किया जाना, घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पानी की सहज निकासी हेतु नालियों की बनावट में बदलाव किया जाना, कल्याण सागर में पानी की सुचारू निकासी हेतु उचित उपाय किया जाना, कालोनी के नाले की मरम्मत व नाले को डीसीएसकेपीजी कालेज से सम्बद्ध नाले से जोड़ कर पानी की निकासी बेहतर बनाना तथा कई दूसरे स्थानों पर भी नये नालों का निर्माण कराकर जलजमाव से नगर को मुक्त कराने के उपायों को अमल में लाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिसमें छोटे-छोटे कार्याें की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने पर बल दिया गया। यह बातें पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बतायी हैं।इस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य शहर की अवाम के आवागमन हेतु सुधारात्मक एवं सुविधापूर्ण व्यवस्था देने के साथ ही उन्हें स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है। बैठक में श्री जमाल ने पालिका के विकास एवं निर्माण कार्याें को करने वाले ठेकेदारों द्वारा किये जाने वाले निर्माण कार्याें की गुणवत्ता की जांच के आदेश जारी किये। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि जनता के पैसों का अनुचित उपयोग नहीं करने दिया जायेगा तथा निर्माण कार्याें को और बेहतर रूप देने व निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप कार्याें को पूर्ण करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित ठेकेदारों की है। यह बातें उन्होंने समीक्षा के दौरान मिली अनियमित्ताओं की जानकारी के प्रति सख्त नाराजगी का इजहार करते हुये कहीं। श्री जमाल ने कहा कि कार्य निर्माण के उपरान्त यदि किसी भी सीसी कार्य का एक वर्ष के भीतर जरा भी नाश होता है तो सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा तथा उसकी सेक्योरिटी की धनराशि भी जब्त कर ली जायेगी।
उन्होंने इस सम्बन्ध में निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि विकास एवं निर्माण कार्याें को सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु कार्य विभाजन कर सम्यावधि निर्धारण के साथ कर्मचारियों का उत्तरदायित्व भी निर्धारित कीजिये। इसी के साथ कार्याें एवं जिम्मेदारियों के निर्वहन में शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।
उक्त समीक्षा बैठक में सभासदगण-अब्दुस्सलाम शामियाना, मुहम्मद इस्माईल, विनय कुमार सिंह, मुनव्वर नेता व निर्माण विभाग से जेई-रमेश चन्द व मनोज कुमार सोनकर, कर अधीक्षक-संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द कुमार, जलकल लिपिक-कमलेश पाण्डेय, मुहम्मद फैसल एवं अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

दिनाँकः 17.10.2023

 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *