पटना। (यूएनआइ) बेहार जनता दल यू के सूबाई अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को एक बयान जारी करते हुये कहा कि बीजेपी लीडर चन्द्रयान की सफलता का सेहरा मोदी जी के सर डाल रहे हैं लेकिन चन्द्र यान-3 के लांचिंग पैड सहित सभी आवश्यक सामान बनाने वाली कंपनी के इन्जीनियरों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विगत 18 माह से वेतन नहीं मिला है।
यह कंपनी केन्द्र सरकार के बेड़े कारखाने के मंत्रालय के अन्तर्गत आती है। सफलता का क्रेडिट लेने के लिये लाइन में सबसे आगे खड़ी मोदी सरकार वेतन के प्रश्न पर मौन क्यों है? उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिये शर्म की बात है कि जिनकी लगन के कारण आज पूरी दुनिया में भारत की प्रशंसा हो रही है उन्हें अपनी जीविका चलाने के लिये ऋण लेना पड़ रहा है।
Leave a Reply