“दैनिक जागरण की” 36 वीं वर्ष गांठ पर जागरण परिवार को हार्दिक सुभकामनाएँ दीं
मऊ नाथ भंजन- देश का सब से अधिक लोकप्रिय दैनिक अखबार “दैनिक जागरण की” 36 वीं वर्ष गांठ पर चटपटी रेस्टोरेंट के हाल में एक कायक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकरी महोदय के अतिरिक्त भी कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने भाग लिया। नगर पालिका मऊ के भूतपूर्व चेयरमैन श्री अरशद जमाल ने अपने मन्तब्य में कहा की अखबार में शिक्षा, छात्रवृत्ती, और नोकरियों के बारे में जानकारी के लिये एक पेज अलग से देने की बात कही। श्री जमाल ने 36 वीं वर्ष गांठ पर समस्त दैनिक जागरण परिवार को हार्दिक सुभकामनाएँ दी।