वार्ड नंबर 44 मिर्जाहादीपुरा के नवापुरा में 10.14 लाख रुपये की लागत से अबूबकर नेता से अजीजुररहमान मरहूम के मकान होते हुए मस्जिद तक एंव अब्दुल हई के मकान से आजाद के मकान तक व हफीजुरहमान के मकान से रेयाज के मकान तक नाली पटिया व इण्टरलाकिंग /इंटरलाकिंग मरम्मत निर्माण कार्य का लोकार्पण मेरे द्वारा किया गया। मुहल्लेवासि द्वारा शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर वार्ड सभासद मोहम्मद कमाल भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply