संचारी रोगों की रोकथाम हेतु नगर पालिका में चिंतन, पनपने न दें लार्वा, पानी इकट्ठा होने वाली जगहों को करें साफ*
बेहतर स्वास्थ्य के लिये आम जन स्वयं भी रहें जागरूक-अरशद जमाल
मऊनाथ भंजन। संचारी रोगों के रोक-थाम को लेकर नगर पालिका परिषद में यूनीसेफ, स्वास्थ्य विभाग एवं पालिका के सफाई विभाग की एक संयुक्त बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में चिकन गोनिया, क्षय रोग (टी0बी0), डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार तथा दस्त रोग जैसे संचारी रोगों के बारे में विस्तार से चर्चा हुयी। इस चर्चा में नगर वासियों को उक्त रोगों से बचाने के उपाय एवं सतर्कता बरतने हेतु जागरूक भी किया गया।
पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने इस बैठक में अपना मन्तब्य जाहिर करते हुये कहा कि संचारी रोग वास्तव में बहुत घातक रोगों की श्रेणी में आते हैं। हमें जागरूक रह कर इनसे बचाव के सभी उपायों पर गम्भीरता से अमल करना चाहिये। उन्होंने कहा कि इन रोगों की रोकथाम बहुत जरूरी है। श्री जमाल ने नगरवासियों से अपने स्वास्थ्य के प्रति चाक व चौबन्द रहने की भी अपील की है। विशेष रूप से अध्यक्ष जी ने पालिका के सफाई विभाग को निर्देश देते हुये कहा कि नगर क्षेत्र में नियमित रूप से होने वाली सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग पावडर व मैलाथियान पावडर का छिड़काव करने के साथ ऐण्टी लार्वा का भी नालियों में छिड़काव किया जाये और रोस्टर के अनुसार फागिंग के कार्य में भी तेजी लायी जाये ताकि बरसात के मौसम में लोगों का स्वास्थ्य हित सुरक्षित बना रहे। इस लिये बेहतर स्वास्थ्य के लिये आम जन स्वयं भी जागरूक रहकर अपनी जिम्मेदारियों को निभायें
मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों, सफाई नायकों एवं कर्मचारियेां को सम्बोधित करते हुये जिला मलेरिया अधिकारी डा0 बेदी यादव ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव एवं आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान 11 जुलाई से 31 जूलाई तक चलाया जायेगा जिस में नगर के सभी लोगों को विशेषकर नगर पालिका के सभासदगण एवं सफाई नायकों तथा सफाई कर्मियों का अपेक्षित सहयोग बहुमूल्य है। श्री बेदी ने कहा कि इस अभियान के तहत चिकन गोनिया, क्षय रोग (टी0बी0), डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार एवं दस्त रोग आदि जैसे संचारी रोगों के बारे में जनता को अवगत एवं जागरुक कराना है। उन्होंने नगरवासियों को जानकारी देते हुये बताया कि डेंगू का लार्वा साफ पानी मंे पैदा होता है। डेंगू के लार्वा कूलर, फ्रीज व छोटे-छोटे जल-पात्रों में इकत्रित साफ एवं थोड़े पानी में जन्म लेकर फलते-फूलते हैं। इस लिये यदि किसी भी स्थान पर जहां कम मात्रा में साफ पानी अनुपयोगी रूप से उपलब्ध हो तो उसे अविलम्ब नष्ट कर डेंगू के पनपने के स्रोत को ही बन्द कर दिया जाना चाहिये क्योंकि इससे हमारी संयुक्त स्वास्थ्य सुरक्षा सम्बद्ध है। श्री यादव ने अभिभावकों से अपील में कहा कि बच्चों को दिन में झाड़ियों के पास न खेलने दें तथा उनको पूरी आस्तीन व पैंट पहना कर ही दिन में बाहर जाने दें ताकि वे दिन में काटने वाले मच्छरों से सुरक्षित रहें।
बैठक में उन 4 सफाई नायकों जिनमें मुहम्मद आमिर, जीतेन्द्र कुमार, अली अहमद व आशीष कुमार शामिल हैं को फूल मालाओं एवं टोपी देकर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सम्मानित किया जिन्होंने गत वर्ष संचारी रोगों के रोक-थाम के क्रम में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाई थी।
इस अवसर पर सभासदगण, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश व नरेन्द्र कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डा0 बेदी यादव, यूनिसेफ से सौरभ सिंह, पालिका के सफाई नायक व सफाई कर्मी आदि उपस्थित रहे।
दिनांकः 26.06.2024
*अहमद शकेब अर्सलान*
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ