शिक्षण संस्थाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों, धार्मिक व महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों का उद्धार पहले-अरशद जमाल
मऊनाथ भंजन। आज नगर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अपने एक बयान में कहा है कि बोर्ड की प्रथम बैठक के उपरान्त पूरे नगर क्षेत्र में विकास एवं उन्नति सम्बन्धी सभी कार्याें को विधिवत रूप से आरम्भ कर दिया गया है। इस प्रकार आम जनता को विशेष राहत पहुँचाने का कार्य भी शुरू हो गया है।
अपने कक्ष में जनता की समस्याआंे को सुनते हुये उन्होंने कहा कि इस क्रम में सब से पहले नगर क्षेत्र स्थित धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर वरीयता के आधार पर आवश्यक जनहित कार्य कराये जायेंगे। श्री जमाल ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्टया जिन कार्याें के क्रियांवयन के अभाव में या विलम्ब के चलते नगर वासियों को यातनायें झेलनी पड़ रही हैं मैं उनका स्वयं संज्ञान ले रहा हूँ तथा तत्काल प्रभाव से निदान कर उक्त विद्यमान समस्याओं से नगर वासियों को मुक्ति दिलाने में लगा हूँ। यही कारण है कि रातों में भी नगर क्षेत्र का दौरा कर डायरेक्ट मैं आम लोगों के सम्पर्क में हूँ। अरशद जमाल ने बताया कि नगर के सर्वांगीर्ण विकास के क्रम में नवनिर्वाचित सदस्यगण भी पूर्ण सहयोग दे रहे हैं तथा समर्पण भाव से जनहित कार्याें को आगे बढ़ाने में प्रयासरत् हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुये कहा कि हमें मिल कर नगर को स्वच्छ, विकसित, उत्तम एवं उन्नत बनाने के क्षेत्र में आपसी सहयोग से कार्याें का सम्पादन करना है ताकि नगर के साथ नगरवासियों का भी उद्धार हो सके। इसके लिये नगर वासियों को भी पालिका कर्मियों संग ताल-मेल स्थापित करना नितांत आवश्यक है।
दिनाँकः 25.07.2023
*अहमद शकेब अर्सलान*
(मीडिया प्रभारी)
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ
Published By Jamshed Gulzar ♥️
Leave a Reply